Deepak Joshi to Fight Against CM Shivraj Singh Chouhan:  मध्य प्रदेश की राजनीति में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कैलाश जोशी (Kailash Joshi) के बेटे दीपक जोशी (Deepak Joshi) के कांग्रेस में जाने को लेकर घमासान मचा हुआ है. पूर्व मंत्री दीपक जोशी बीजेपी (BJP) संगठन और सत्ता के किसी भी नेता से मानने को तैयार नहीं है. यहां तक की उन्होंने कांग्रेस (Congress) को प्रस्ताव दे दिया है कि 'मैं अपने पिता स्व. कैलाश जोशी के अपमान का बदला लेने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के सामने चुनावी मैदान में उतरना चाहता हूं.'

 

मीडिया से चर्चा करे हुए पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने बताया कि, 'पीसीसी चीफ कमलनाथ के समक्ष प्रस्ताव रखा है कि उन्हें सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने टिकट देकर लड़ाइए. मेरे पिता का अपमान हुआ है, जिसका मुझे बदला लेना है. मंजूरी मिल जाए तो मैं अभी से चुनावी तैयारियों में जुट जाउंगा.' दीपक जोशी के अनुसार पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी उनके इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करने की बात कही है.

 

सत्ता-संगठन से नहीं मान रहे 

इधर, पूर्व मंत्री दीपक जोशी को मनाने के लिए सत्ता और बीजेपी संगठन के तमाम नेता प्रयासरत है, लेकिन दीपक जोशी किसी भी नेता से मानने के लए तैयार नहीं है. पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने बताया कि मुझे प्रदेश बीजेपी प्रभारी मुरलीधर राव और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मिलने के लिए कहा था, लेकिन मैंने इनकार कर दिया.

 

राज्यसभा भेजने का वादा कर रही है बीजेपी- दीपक जोशी

पूर्व मंत्री दीपक जोशी के अनुसार, 'बीजेपी की ओर से ही राज्यसभा भेजने का वादा भी किया गया साथ ही तत्काल कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने की भी बात कही गई, लेकिन इन पदों का कोई फायदा नहीं, मैंने साफ इंकार कर दिया. मेरे पिता का अपमान हुआ है, मुझे अपने पिता के अपमान का बदला लेना है.' बागली से पूर्व विधायक दीपक जोशी ने मीडिया से बात करते हुए बताया, 'मैं डेढ़ साल पहले ही कांग्रेस में शामिल हो रहा था, लेकिन वरिष्ठ बीजेपी नेता रघुनंदन शर्मा ने मुझे सौगंध देकर रोक दिया था. मैं उनसे मिलने उनके निवास गया था, वे मेरे पिता तूल्य हैं. मैंने उनके घर में प्रवेश करते ही कह दिया अब मुझे आप सौगंध मत देना. पिता का अपमान हुआ है इसलिए अब नहीं रुकूंगा.'