Kamal Nath: कमलनाथ के BJP में शामिल होने पर उनके करीबी नेता का बड़ा दावा, बोले- 'MP विधानसभा चुनाव में हार...'
Kamal Nath News: कमलनाथ के बेहद करीबी पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता दीपक सक्सेना ने कहा है कि कांग्रेस आलाकमान लगातार कमलनाथ की उपेक्षा कर रहा था, उन्हें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाया गया.
![Kamal Nath: कमलनाथ के BJP में शामिल होने पर उनके करीबी नेता का बड़ा दावा, बोले- 'MP विधानसभा चुनाव में हार...' Deepak Saxena Claimed On Kamal Nath joining BJP he humiliated in Congress after MP assembly elections 2023 defeat ann Kamal Nath: कमलनाथ के BJP में शामिल होने पर उनके करीबी नेता का बड़ा दावा, बोले- 'MP विधानसभा चुनाव में हार...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/18/c675c187de35cb8dbb51e8c51812011f1708220654132489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के बेहद करीबी पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता दीपक सक्सेना (Deepak Saxena) ने बड़ा बयान दिया है. कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने पर उन्होंने कहा है कि एमपी विधानसभा चुनाव में हार के बाद वह कांग्रेस में असहाय और अपमानित महसूस कर रहे थे.
दीपक सक्सेना ने मीडिया से बातचीत करे हुए कहा कि कांग्रेस आलाकमान लगातार कमलनाथ की उपेक्षा कर रहा था, उन्हें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाया गया, विधानसभा चुनाव में हार का दोष उन्हीं के सिर पर फोड़ा गया, उन्हें राज्यसभा की सीट भी नहीं दी गई. इससे वह कांग्रेस में असहाय और अपमानित महसूस कर रहे थे. दीपक सक्सेना ने कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर कहा यह संभावना हो भी सकती है.
आज हो सकते हैं BJP में शामिल
दरअसल एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ, उनके बेटे और छिंदवाड़ा से कांग्रेस के सांसद नकुलनाथ रविवार की शाम बीजेपी में बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, अभी तक कमलनाथ और बीजेपी की ओर से ही इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है. वहीं शनिवार (17 फरवरी) को दिल्ली पहुंचे कमलनाथ से बीजेपी में शामिल होने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ हुआ तो वह खुद मीडिया को इस बारे में बताएंगे.
इस वजह से नाराज हैं कमलनाथ!
सूत्रों के मुताबिक, 9 बार से छिंदवाड़ा से सांसद रहे कमलनाथ राज्यसभा सीट न मिलने से नाराज हैं. वहीं विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कमलनाथ को राज्य कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया था और उनकी जगह पर जीतू पटवारी को जिम्मेदारी दी गई. बता दें सबसे पहले इन चर्चाओं को बल उस समय मिला जब नकुल नाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से कांग्रेस का लोगो हटा दिया था. इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ को BJP जॉइन करने का ऑफर दिया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)