Bhopal Train News: भोपाल में कोरोना महामारी के दौरान ट्रेनें पूरी तरह से बंद हो गई थीं. कोरोना के दो साल बीत जाने के बाद भी रेलवे की व्यवस्था सही ढंग से पटरी पर नहीं आ सकी है. यात्री ट्रेनों की कमी के चलते ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों को काफी मशक्कतों का सामना करना पड रहा है. ट्रेनों की कमी की वजह से वेटिंग की स्थिति बनी रहती है. हालांकि, इन परेशानियों को देखते हुए रेलवे विभाग ने 37 जोड़ी स्पेशल ट्रेन बढाने की तैयारी की है. फिलहाल रेलवे ने दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए चार जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने की बात कही है, लेकिन इन ट्रेनों में भी वेटिंग की स्थिति बनी हुई है.


गौरतलब है कि आगामी त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने 37 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इनमें से छह जोड़ी गाड़ियां भोपाल के रानी कमलापति और भोपाल स्टेशन पर हाल्ट करेंगी. प्रतापगढ़, जम्मू, सिकंदराबाद, अहमदाबाद सहित कुछ स्थानों से चलने वाली ट्रेनें भी राजधानी भोपाल से ही गुजरेंगी, जबकि दो जोड़ी ट्रेनों का हाल्ट संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर होगा.


Vaishali Thakkar Case: भाई ने कहा- शादी की तैयारियों में जुटे थे हम, सारे अरमानों पर फिर गया पानी, न्याय दिलाए सरकार


लगातार बढ़ रही ट्रेनों की संख्या
पश्चिम मध्य रेल जोन के प्रवक्ता राहुल श्रीवास्तव के अनुसार जैसे-जैसे डिमांड आती जा रही है, लगातार ट्रेनों की संख्या बढा रहे हैं. इसके अलावा ट्रेनों के कोचों की संख्या भी बढ़ा रहे हैं. रेलवे ने दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए चार जोड़ी ट्रेनों की घोषणा की थी, लेकिन घोषणा के बाद ही इन ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति बनी हुई है. इसे देखते हुए रेल मंत्रालय ने सभी जोन से उनके यहां 15 नवंबर तक का आकलन कर साल के अंत तक चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों की संख्या और स्टेशन के नाम मांगे हैं. इधर पश्चिम-मध्य रेल जोन के तीनों मंडलों से भी इसी सप्ताह में जानकारी मांगी गई है. ट्रेनों की संख्या में इजाफा होता है तो नागरिकों को भी सुविधाएं होंगी.