Army Commanders Conference: संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन-2023 (Combined Commanders Conference) में हिस्सा लेने रक्षा मंत्री मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंच गए हैं. भोपाल आगमन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने राजनाथ सिंह का स्वागत किया. नेताओं का अभिवादन स्वीकार कर राजनाथ सिंह होटल ताज के लिए रवाना हो गए. होटल ताज को हाई सिक्योरिटी जोन बनाया गया है. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, तीनों सेना के अध्यक्षों सहित रक्षा मंत्री होटल ताज में ठहरे हुए हैं. सैन्य कमांडरों का तीन दिवसीय सम्मेलन 30 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है.
सैन्य कमांडरों के सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
सैन्य कमांडरों के तीन दिवसीय सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा, आत्मनिर्भरता, रक्षा मामलों की रणनीति से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी. 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सैन्य कमांडरों के सम्मेलन में शामिल होने राजधानी भोपाल आ रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री डीआरडीओ और तीनों सेनाओं में चल रहे नवाचार से परिचित होंगे. साथ ही साथ ज्वाइंट कमांड स्ट्रक्चर पर सेना प्रमुखों से चर्चा की करेंगे. संयुक्त कमांडरों के कान्फ्रेंस को सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
पीएम CDS, रक्षा मंत्री और सैन्य प्रमुखों से करेंगे चर्चा
सूत्रों के अनुसार अंग्रेजी काल से चले आ रहे प्रतीक चिन्ह को बदलने पर भी विचार विमर्श होनेवाला है. प्रधानमंत्री सीडीएस, रक्षा मंत्री और सैन्य प्रमुखों से चर्चा करेंगे. कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर को हाइ प्रोफाइल सिक्योरिटी सेंटर में तब्दील कर दिया गया है. संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन का मुख्य राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विविध पहलुओं पर विचार-विमर्श करना है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लिए बड़ा अहम अवसर है. तीनों सेना प्रमुख सहित रक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री कांफ्रेंस में शामिल होने जा रहे हैं.
Rahul Gandhi News: भोपाल में कांग्रेस नेताओं ने बदली घर की नेम प्लेट, लिखा- 'मेरा घर राहुल का घर'