Delhi Weather Today: देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. सुबह से ही तेज धूप चुभने लगती है. पारा में लगातार वृद्धि से सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लू की वजह से दिन के समय लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. सूरज की तपिश के साथ अगले कुछ दिन गर्म हवाएं यानी लू का अलर्ट जारी किया गया है. भारत मौसम विभाग ने रविवार (16 अप्रैल) को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहने का अनुमान लगाया है.
दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत उत्तर भारत में आनेवाला दिन लोगों के लिए काफी मुश्किल रहनेवाला है. तापमान में और भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. भारत में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार होने पर हीटवेव घोषित किया जाता है.
इस साल पहली बार तापमान 40 के पार
मौसम विभाग के नरेश कुमार ने कहा है कि लू की आशंका को देखते हुए पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण आनेवाले दिनों में पारा गिर सकता है. मौसम के मिजाज में अगले सप्ताह बदलाव आने की संभावना है. बता दें कि शनिवार को दिल्ली में इस साल पहली बार पारा 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था.
तेज धूप के साथ गर्म हवाओं का एहसास
लोगों को तेज धूप के साथ गर्म हवाओं का एहसास हो रहा है. भीषण गर्मी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बुधवार को स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी की थी. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी सर्कुलर के मुताबिक, दिल्ली में दिन का तापमान 40 डिग्री गर्मी के दौरान पार करने की संभावना है. भीषण गर्मी स्कूल में पढ़ रहे छोटे बच्चों और किशोरों की सेहत के लिए नुकसानदेह है. मौसम विभाग ने भी लोगों को दिन में सावधानी बरतने और हाइड्रेटेड रहने की सलाह दी है.
Indore Fire: बायो CNG प्लांट के पास कचरे की पहाड़ी में बार-बार क्यों लग रही आग? निगम के दावे पर सवाल