(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में भोपाल की सड़कों पर उतरी कांग्रेस, काली पट्टी बांधकर सरकार को दी चेतावनी
Delhi Wrestlers Protest: कांग्रेस नेता का कहना है कि जिन खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया, आज बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन सरकार सत्ता के दम पर उनकी आवाज दबा रही है.
MP Congress on Delhi Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर मंतर पर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के पक्ष में एमपी कांग्रेस ने भी अपना समर्थन दिया है. पहलवानों के पक्ष में भोपाल में कांग्रेसियों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. प्रदर्शन का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश चौकसे के ने किया. कार्यकारी अध्यक्ष चौकसे ने बताया कि दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों के साथ बीजेपी सरकार अन्याय कर रही है.
प्रकाश चौकसे ने का कहना है कि यौन शोषण के आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर कई दिनों से प्रदर्शन चल रहा है. यहां टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग पूनियां, रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता सरिता मोर, संगीता फोगाट, सत्यव्रत मलिक, जितेंद्र किन्हा और राष्ट्रमंडल खेल पदक विजेता सुमित मलिक शामिल थे. इनके साथ दिल्ली पुलिस ने हाथापाई कर प्रदर्शन समाप्त करने की विफल कोशिश की, जो कि निंदनीय है. इसको लेकर भोपाल में कांग्रेस पार्टी ने खिलाड़ियों के समर्थन में उतरकर काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया.
'सत्ता के दम पर आवाज दबा रही सरकार'
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश चौकसे ने कहा कि हमारे देश का दुर्भाग्य है कि जो खिलाड़ी विश्वभर में भारत का नाम रोशन करते हैं, आज वो बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विगत कई दिनों से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन असंवेदनशील सरकार सत्ता के दम पर उनकी आवाज दबाने का प्रयास कर रही है. इससे पूरे विश्व में हमारे देश की छवि धूमिल हो रही है.
'पूरे प्रदेश में करेंगे प्रदर्शन'
युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने कहा कि बीजेपी की नेताओं की काली करतूतों की वजह से देश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को धरने पर बैठना पड़ रहा है. खिलाड़ियों का संवेदनशील मुद्दा है और इसमें निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से सरकार को पहलवानों को न्याय देना चाहिए. ऐसी काली करतूतें करने वाले को तत्काल निष्कासित कर जेल भेजने की कार्रवाई करनी चाहिए.
वहीं, कांग्रेस नेता ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं होगी तो कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में खिलाड़ियों के समर्थन में प्रदर्शन करेगी. राजधानी भोपाल में प्रदर्शन करने वालों में जेपी धनोपिया, राजकुमार सिंह, रवि परमार, अक्षय तोमर, राजवीर सिंह, विराज याद, अरूण राजपूत, देव अवस्थी, आशीष शर्मा, पर्व ठाकुर, विकास ठाकुर सहित अनेक कांग्रेस मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: Watch: मुरैना में पुरानी रंजिश के चलते मारपीट, रायफल से चलाई गोली, चले लाठी डंडे, तीन की मौत