MP News: देवास में 50 साल से नहीं पूरी हुई पुलिया बनाने की मांग, जान का जोखिम उठाकर पहुंचते हैं श्मशान घाट, वीडियो वायरल
Dewas News: देवास जिले के गांव दुर्गापुरा और अमरपुरा को पुलिया से जोड़ने की मांग 50 साल से ग्रामीण उठा रहे हैं. पुलिया के न होने से उन्हें जान का जोखिम उठाकर श्मशान घाट तक पहुंचना पड़ रहा है.
MP News: कंधों पर लाश लेकर जब दुर्गापुरा गांव के लोग श्मशान घाट के लिए निकलते हैं तो उन्हें रास्ते में यमराज मिलते है. ग्रामीण ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उन्हें जान का जोखिम उठाकर श्मशान घाट तक पहुंचना पड़ रहा है. उनकी 50 साल पुरानी पुलिया की मांग अभी तक पूरी नहीं हो पाई है. इस पूरे घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल देवास जिले के हाटपिपलिया इलाके की ग्राम पंचायत सिया के ग्राम दुर्गापुरा और अमरपुरा को पुलिया से जोड़ने की मांग 50 साल से ग्रामीण उठा रहे हैं. हर बार चुनाव के दौरान बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं, मगर चुनाव निपटने के बाद हर बार की तरह ग्रामीणों को केवल आश्वासन ही मिलता है.
ग्रामीणों ने बताया पूरा माजरा
दुर्गापुरा के रहने वाले अमित कुमावत बताते हैं उनके गांव में जब भी कोई निधन होता है तो लोगों में इस बात की चर्चा रहती है कि नाला कहीं उफान पर तो नहीं है. शनिवार को गांव के ही मांगीलाल कुमावत का निधन हो गया था. जब उनके शव को श्मशान घाट ले जाया गया तो कमर से ऊपर पानी था. इस दौरान ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद पार्थिव शरीर को शमशान घाट तक पहुंचाया. इस दौरान छोटे बच्चे तो श्मशान घाट तक पहुंची नहीं पाए. ग्रामीण अमित के मुताबिक पिछले 50 सालों से यह समस्या बरकरार है. कई बार जनप्रतिनिधियों के सामने भी गुहार लगा दी गई है. उन्होंने बताया कि अमरपुरा और दुर्गापुरा गांव के लोग इसी सड़क मार्ग से आपस में जोड़ते हैं. मनरेगा के जरिए केवल मार्ग पर मुरम डाला गया है, जबकि सड़क भी अभी तक पूरी तरह तैयार नहीं हुई है.
खेत पर भी जाने की दिक्कत
ग्रामीणों के मुताबिक कई बार बारिश का जल जमाव होने की वजह से खेत पर जाने में भी दिक्कत रहती है. अधिकारियों को भी शिकायत की जा चुकी है. इसके अलावा सीएम हेल्पलाइन पर भी कई बार शिकायत करने के बावजूद अभी तक समस्या का निदान नहीं हुआ है. इस बार बारिश अधिक हो रही है, जिसके कारण नाला अधिकतर बार उफान पर रहता है. इससे ग्रामीणों को लगातार खतरा बना हुआ है.