Indore Politics: मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस अब शहर के विकास को मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है.इसी कड़ी में कांग्रेस ने शहर की नदियों की योजनाओ में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर इंदौर शहर में कान्हा और सरस्वती नदी के लिए मिलने वाले 511 करोड़ के बजट को निरस्त करने की मांग की है. दरअसल केंद्र सरकार ने नमामी गंगे मिशन (Namami Gange Yojana) के तहत इंदौर की सरस्वती और कान्हा नदी को साफ बनाने के लिए 511 करोड़ रुपये आबंटित किए हैं.इससे तीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाएंगे.


क्या लिखा है कांग्रेस नेता ने


मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि नमामि गंगे मिशन के अंतर्गत 511 करोड़ की राशि बरसाती गंदे नालों को नदी बनाने के लिए खर्च किए जाएंगे. इसलिए राशि का आवंटन तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए. 



यादव ने आरोप लगाया है कि बरसाती गंदे नाले बन गए कान्हा और सरस्वती को जीवित नदी बनाने के नाम पर करीब 25 सालों में करोड़ों का बजट भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. इससे मंत्री और नौकरशाह मालामाल हो चुके हैं.भ्रष्टाचार की ऐसी योजना विश्व में कहीं नहीं हैं जो देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में सबकी आंखों के सामने चल रही है. उन्होंने कहा है कि कुछ कथित बुद्धिजीवियों के काल्पनिक दावों को सच में बदलने की कोशिश में आज तक सरकार की विभिन्न योजनाओं में दो हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है.


नदी की सफाई के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप


कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि नदियों में क्रूज,शिकारा या नौका विहार का सपना दिखाकर शहरवासियों के सामने करोड़ों रुपये हड़प लिए गए.दूसरी ओर करोड़ों का घोटाला करके मंत्री नेता और नौकरशाह मालामाल हो गए.उन्होंने कहा कि कान्हा और सरस्वती बरसाती गंदे नालों का जो हाल 25 साल पहले था, वही हाल आज भी है.


उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार को इंदौर के नौकरशाहों और शिवराज सरकार ने गलत जानकारी दस्तावेज में चिंहित करके धोखे से 511 करोड़ स्वीकृत कराए हैं.उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नमामि गंगे योजना जीवित नदियों के लिए है, जबकि कान्हा और सरस्वती बरसाती गंदे नाले हैं.ये मृत नदी हैं.कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री से पिछले 25 सालों में हुए दो हजार करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार की जांच की मांग की है. प्रधानमंत्री से मांग की गई है कि केंद्र सरकार विशेषज्ञों की टीम बनाकर कान्हा-सरस्वती बरसाती गंदे नाले में बड़े-बड़े ड्रेनेज पाइप लाइन बिछाकर उसके ऊपर सिटी कॉरिडोर की सड़क बनाई जाए.इससे शहर की ट्रैफिक समस्या का समाधान होगा और भ्रष्टाचार का यह गंदा नाला हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार को सकारात्मक और तथ्यात्मक रूप से कदम उठाना चाहिए वरना ये 511 करोड़ भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएंगे.


ये भी पढ़ें


MP Politics: मुख्यमंत्री के फोटो के नीचे लगाई राज्यपाल की तस्वीर, कांग्रेस ने कहा- पिछड़ा वर्ग विरोधी है बीजेपी