Dengue Cases: भोपाल में डेंगू का कहर, 9 इलाकों में मिले 50 से ज्यादा मरीज, दवा छिड़कवाने में जुटा स्वास्थ्य विभाग
Dengue Patients In Bhopal: जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे ने बताया कि बारिश के दो सप्ताह डेंगू का संक्रमण बढने का खतरा है. ऐसे क्षेत्र जहां मच्छरों का लार्वा ज्यादा है, वहां डेंगू का असर बढ़ेगा.
MP Dengue Cases: राजधानी भोपाल में धीरे-धीरे डेंगू का असर बढ़ता जा रहा है. भोपाल के 9 इलाकों में डेंगू का अलर्ट जारी किया गया है. इन क्षेत्रों में 50 से ज्यादा डेंगू के मरीज मिल चुके हैं. सबसे ज्यादा मरीज ईदगाह हिल्स क्षेत्र में मिले हैं. जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे के अनुसार बीते एक सप्ताह से राजधानी भोपाल में रोजाना औसतन 9 मरीज डेंगू के मिल रहे हैं. हालांकि डेंगू का संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में है. स्वास्थ्य संचालनालय की रिपोर्ट के अनुसार एमपी में डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज राजधानी भोपाल में मिले हैं. भोपाल में संक्रमितों का आंकड़ा 262 है, जबकि ग्वालियर में अब तक 183, इंदौर में 120 डेंगू पॉजीटिव मरीज मिल चुके हैं.
जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे ने बताया कि बीते दिनों हुई बारिश के चलते प्रदेश में अगले दो सप्ताह डेंगू का संक्रमण बढने का खतरा है. ऐसे क्षेत्र जहां मच्छरों का लार्वा ज्यादा है, वहां डेंगू का असर बढ़ेगा. डीएमओ दुबे के अनुसार डेंगू को नियंत्रित करने के लिए राजधानी भोपाल में 44 टीमें लार्वीसाइट का छिडक़ाव कर रही है.
ईदगाह हिल्स में सबसे ज्यादा मरीज
यूं तो राजधानी भोपाल के 9 क्षेत्रों में डेंगू का असर है, लेकिन सबसे ज्यादा मरीज ईदगाह हिल्स क्षेत्र से सामने आ रहे हैं. ईदगाह हिल्स क्षेत्र में अब तक 11 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं. जबकि पिपलिया पेंदे खां में 10, जीएमसी-शहीद नगर में 9, साकेत नगर एम्स में 8, अशोक गार्डन में 7, कटारा हिल्स में 6, लालघाटी-कोहेफिजा में 5 और बरखेड़ा क्षेत्र में 5 मरीज डेंगू के सामने आ चुके हैं.
प्रदेश में 1300 पहुंची डेंगू मरीजों की संख्या
इधर पूरे प्रदेश में भर में डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बीते दो महीने की बात करें तो प्रदेश में 861 मरीज डेंगू के मिले हैं. 31 जुलाई 2023 तक एमपी में डेंगू के 439 मरीज थे, अब बढ़कर 1300 तक पहुंच गई है. दो महीने अगस्त और सितंबर में प्रदेश में 861 मरीज डेंगू पॉजीटिव पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: MP News: पुरानी संसद में MP राकेश सिंह ने कुल 1343 बार उठाए जबलपुर के मुद्दे, पहले नंबर पर है इस नेता का नाम