Dengue in Jabalpur: जबलपुर शहर की एक नामचीन होटल के स्वीमिंग पूल में डेंगू का लार्वा पल रहा था. यह खुलासा नगर निगम और जिले की स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छापामार शैली में कई गई जांच से हुआ. नगर निगम ने शहर की इस बड़े नाम वाली होटल नर्मदा जंक्शन के मैनेजमेंट पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. निगम आयुक्त संदीप जी आर के मुताबिक निगम के स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला चिकित्सालय की संयुक्त टीम द्वारा नर्मदा जंक्शन होटल में स्वच्छता संबंधी जांच की गई. जब यहां के स्विमिंग पूल का निरीक्षण किया गया तब उसके स्वच्छ जल में डेंगू का लार्वा मिला.
होटल पर नगर निगम ने लगाया जुर्माना
जबलपुर के इस होटल के अंदर नालियों तथा अन्य पानी वाली जगह का निरीक्षण भी किया गया।एकल प्लास्टिक एवं कचरे के सही निष्पादन की जांच भी की गई. डेंगू का लार्वा मिलने के साथ अन्य गड़बड़ियां पाये जाने पर होटल नर्मदा जंक्शन के खिलाफ पांच हजार रुपये का जुर्माना किया गया. आपको बता दें कि जबलपुर में डेंगू ने कहर बरपा रखा हैं. सरकारी आंकड़ों में ही डेंगू के हजार से ज्यादा मामले दर्ज है. सरकारी के साथ निजी अस्पतालों में डेंगू ले मरीज भरे पड़े है.
शहर के एक औऱ नामचीन होटल सत्य अशोका में भी जांच टीम ने बारीकी से निरीक्षण किया. यहां जो थोड़ी बहुत गड़बड़ियां मिली, उन्हें दूर करने के लिए सख्त हिदायत दी गई. इस कार्यवाही में सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल जैन, अनिल बारी तथा मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अगस्ते राधा पवार, अर्जुन यादव, प्रीतेश मासौदकर और जिला चिकित्सालय के सर्विलेंस वर्कर राजेश नरवरिया, आशीष नेमा शामिल थे.
यह भी पढ़ें:
Ujjain News: करणी सेना ने फूंका शिवराज सरकार के मंत्री बिसाहूलाल साहू का पुतला, जानिए क्या है वजह