Devi Ahilya Vishwavidyalaya Exams 2022: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर ने शुरू की ऑफलाइन परीक्षाएं, कोविड नियमों का पालन करते हुए छात्र देंगे एग्जाम
Devi Ahilya Vishwavidyalaya Offline Exams 2022 Begins: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में ऑफलाइन परीक्षाएं बहाल कर दी गईं हैं. कोविड नियमों का पालन करते हुए 40,000 छात्र देंगे एग्जाम.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर ने कोविड के बढ़ते केसेस के बीच ऑफलाइन परीक्षाएं शुरू कर दी हैं. यूनिवर्सिटी ऑफलाइन परीक्षाएं कराने के अपने फैसले पर टिकी है और छात्रों के कुछ समूह के विरोध के बावजूद कोविड नियमों का पालन करते हुए परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में ये एग्जाम कल यानी 18 जनवरी से शुरू हो गए हैं. इस बाबत अधिकारियों ने बताया कि मध्य प्रदेश के आठ जिलों में ये परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं और जो करीब एक महीना चलेंगी. इन परीक्षाओं में 40 हजार के करीब छात्र भाग ले रहे हैं.
एनएसयूआई ने किया विरोध –
छात्रों को कोविड के खतरे से बचाने के लिए भरतीय राष्ट्रीय छात्र संघ ऑफलाइन परीक्षाओं का विरोध कर रहा है. संघ का कहना है कि कोविड के बढ़ते केसेस को देखते हुए ऑफलाइन परीक्षाएं कराने का फैसला सही नहीं है.
क्या कहना है एग्जाम कंट्रोलर का –
इस बारे में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक अशेष तिवारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि ‘हमारी ऑफलाइन परीक्षाओं में मंगलवार को तीन पालियों में करीब 98 प्रतिशत उम्मीदवार उपस्थित रहे. हम परीक्षा केंद्रों में कोविड-19 से बचाव के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ये परीक्षाएं आयोजित कर रहे हैं.’
संक्रमित छात्रों को मिलेगी छूट –
एग्जाम कंट्रोलर ने आगे कहा कि यूनिवर्सिटी ने पहले ही साफ किया था कि परीक्षा के समय अगर कोई छात्र संक्रमित है तो वह बाद में परीक्षा दे सकता है. बस ऐसे छात्रों को परीक्षा के समय संक्रमित होने का प्रमाण-पत्र यूनिवर्सिटी के देना होगा. परीक्षा नियंत्रक अशेष तिवारी के मुताबिक विश्वविद्यालय को अब तक केवल तीन-चार उम्मीदवारों ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें:
SSC Phase–9 Exam: इन तीन राज्यों में कर्मचारी चयन आयोग की फेज-9 परीक्षा स्थगित, जानें डिटेल्स
AYUSH Courses News: आयुर्वेद में प्रवेश काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की सूचना जारी, यहां जानें पूरी डिटेल