Devi Ahilya University Indore: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में पीजी कोर्स के लिए आए 25 गुना से ज्यादा आवेदन, यूजी कोर्स का ऐसा है हाल
Devi Ahilya Vishwavidyalaya Admission: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए कुल सीटों से कई गुना अधिक संख्या में आवेदन आए हैं. आइए जानते हैं क्या कहते हैं आकड़े.
Devi Ahilya University Indore UG & PG Admission 2022: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (Devi Ahilya Vishwavidyalaya MP) के यूजी और पीजी कोर्स में एडमिशन पाने के लिए छात्रों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होने वाली है. यहां कुल सीटों की तुलना में कई गुना अधिक आवेदन आए हैं. देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी इंदौर (Devi Ahilya University, Indore) के टीचिंग विभागों के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए कुल सीटों से 25 गुना अधिक आवेदन आ चुके हैं. जबकि अप्लाई करने की अंतिम तारीख आने में अभी तीन दिन का समय बाकी है. पीजी कोर्सेस में एडमिशन सीयूईटी पीजी (CUET PG 2022) के माध्यम से होंगे. इनके लिए 10 जुलाई तक अप्लाई किया जा सकता है.
कितनी सीटों के लिए कितने आवेदन –
बता दें कि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (Devi Ahilya Vishwavidyalaya MP PG Admission 2022) के टीचिंग विभागों के पीजी कोर्सेज में कुल 1262 सीटें हैं. इनके लिए अब तक 32 हजार रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. यानी अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक कुल सीटों से 25 गुना आधिक आवेदन आ चुके हैं और रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख में अभी कुछ समय बाकी है. ये आंकड़ा 35 हजार के पार पहुंचने की उम्मीद है.
यूजी की 1520 सीटों के लिए 74 हजार आवेदन –
ऐसा ही हाल अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस का भी है. यहां यूजी के कुल 34 कोर्स हैं जिनकी 1520 सीटों के लिए 74 हजार के करीब आवेदन आए हैं. यानी कुल सीटों की तुलना में 60 गुना आवेदन अधिक प्राप्त हुए हैं. हालांकि एग्जाम किसी के विषय में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता कि परीक्षा कब आयोजित होगी. यूनिवर्सिटी भी फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी देने में सक्षम नहीं है.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI