Devi Ahilya Vishwavidyalaya News Today: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAV) ने अपने UG सेकंड ईयर के पाठ्यक्रमों के परिणामों की घोषणा शुरू कर दी है. गुरुवार (11 जुलाई) को विश्वविद्यालय ने बैचलर ऑफ सोशल वर्क (BSW) कोर्स के परिणाम घोषित किया. 


इस कोर्स के 100 छात्रों में से 70 फीसदी ने परीक्षा में सफलता हासिल की है.BSW के बाद विश्वविद्यालय जल्द ही बैचलर ऑफ कॉमर्स (BCom) और बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) कोर्स का रिजल्ट जारी करने वाला है. 


31 जुलाई तक, डीएवीवी बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA), बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc) और अन्य अंडर ग्रेजुएट कोर्स के परिणाम घोषित कर देगा.बीते 1 जुलाई को संपन्न हुई सेकंड ईयर के एग्जाम में 60 हजार से अधिक छात्रों ने भाग लिया था. 


अगले हफ्ते जारी होंगे इन कोर्सेज के रिजल्ट
एग्जाम कंट्रोलर प्रोफेसर आशीष तिवारी ने कहा,"BSW कोर्स का पहला परिणाम जारी कर दिया गया है." उन्होंने कहा, "अगले एक सप्ताह के भीतर बीकॉम और बीए सेकंड ईयर के परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे."


एग्जाम कंट्रोलर प्रोफेसर आशीष तिवारी के मुताबिक, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने इस बार एक सुव्यवस्थित मूल्यांकन प्रक्रिया लागू की है. उन्होंने ने बताया कि इसके तहत परीक्षा शुरू होते ही मूल्यांकन शुरू कर दिया जाता है और यह सुनिश्चित किया जाता है कि परीक्षा समाप्त होने के 30 दिनों के भीतर सभी परिणाम घोषित कर दिए जाएं.


16 जुलाई से होंगे यूजी फर्स्ट ईयर एग्जाम
यूनिवर्सिटी में यूजी फर्स्ट ईयर के एग्जाम की तैयारी पूरी हो गई है.16 जुलाई से शुरू होने वाली इस एग्जाम में लगभग 65 हजार छात्र भाग लेंगे. 


आम तौर पर मई में आयोजित होने वाली परीक्षाएं इस साल नई शिक्षा नीति के तहत प्रश्न पत्रों की संख्या में वृद्धि के कारण लगभग दो महीने देरी से होंगी. नतीजतन परीक्षाएं कम से कम ढाई महीने तक चल सकती हैं.


ये भी पढ़ें: MP Weather: मध्य प्रदेश में कमजोर हुआ मानसून, मौसम विभाग ने बताया अगले 4 दिन का अपडेट