MP News: देवी अहिल्याहाई होलकर की जयंती 31 मई को इंदौर गौरव दिवस के रुप में मनाई जाएगी. गौरव दिवस का मुख्य कार्यक्रम शहर के नेहरु स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. इस दौरान अगले 7 दिनों तक ना केवल सरकारी कार्यक्रम होंगे बल्कि बाजार भी सजाए जाएंगे और ग्राहकों को इंदौर फेस्टिवल के नाम पर स्पेशल डिस्काउंट भी दिया जाएगा. इंदौर गौरव दिवस को लेकर प्रशासन ने बड़े स्तर पर तैयारी की है.
गौरव उत्सव को लेकर नागरिकों में उत्साह- शंकर लालवानी
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री कोरोना में अपने माता-पिता की मृत्यु के बाद अनाथ हुए बच्चों से भी मिलेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे. इंदौर गौरव दिवस के मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों के सिलसिले में शनिवार को एसजीएसआइटीएस के में बैठक हुई. इसमें सांसद शंकर लालवानी, डीएम मनीष सिंह समेत उद्योग, खेल, व्यापार आदि संगठनों के पदाधिकारी और विभिन्न धर्मों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनधि मौजूद थे. बैठक में सांसद लालवानी ने कहा कि इंदौर के गौरव उत्सव को लेकर नागरिकों में उत्साह है.
बाजारों में विशेष साजावट
इंदौर गौरव दिवस के तहत बाजारों में विशेष साजावट की जाएगी. विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने उपभोक्ताओं को छूट देने का फैसला लिया है. मां अहिल्याबाई होल्कर के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर उनके जीवनकाल पर केंद्रित नाटक का मंचन होगा. साथ ही उनके द्वारा देशभर में बनाए गए भवनों और मंदिरों पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी. देवी अहिल्या बाई और इंदौर गौरव दिवस के नाम पर 31 मई को इंदौर के हर घर में नागरिकों से एक दीपक जलाने की अपील की गई है.
मिलेगा डिस्काउंट
गौरव दिवस के कार्यक्रम के तहत पुराने बाजारों में विशेष साजावट की जाएगी. ग्राहकों का स्वागत मिश्री, चॉकलेट, केरी का पना, जल जीरा, ठंडाई आदि से किया जाएगा. शीतला माता बाजार में कपड़ों के जरिए अलग-अलग कलर थीम पर सजावट की जाएगी. कई संगठनों ने अपने स्तर पर अधिकतम दस प्रतिशत तक का डिस्काउंट देने का फैसला लिया है. इसके साथ ही गौरवशाली इतिहास को बताने के लिए चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.