Ram Mandir Opening: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं ने फोड़े पटाखे, जलाई फुलझड़ियां
Ujjain Mahakal Mandir :महाकाल मंदिर में आज सुबह भस्म आरती के दौरान श्रद्धालुओं ने पटाखे फोड़े और फुलझड़ियां जलाईं. अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खुशियां मनाई जा रही हैं.
Madhya Pradesh News: अयोध्या के राम मंदिर में आज यानी सोमवार, 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. जिसको लेकर अयोध्या ही नहीं बल्कि देशभर में तैयारियां की गई हैं. मंदिरों को सजाया गया है. आज मंदिरों में विशेष पूजा अनुष्ठान किए जाएंगे. जिसकी शुरुआत सुबह से ही हो गई है. उज्जैन स्थित महाकाल के मंदिर में आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले भस्म आरती के दौरान श्रद्धालुओं ने पटाखे फोड़े और फुलझड़ियां जलाईं.
भगवान राम के रूप में नजर आएंगे महाकाल
उज्जैन महाकाल मंदिर में भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. आज भगवान महाकाल जब निराकार से साकार रूप धारण करेंगे तो श्री राम के रूप में नजर आएंगे. जिसको लेकर महाकालेश्वर मंदिर में भी विशेष तैयारियां की गई हैं.
महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी अर्पित गुरु के अनुसार, भगवान महाकाल मंदिर में शिवरात्रि और सावन महोत्सव जैसी तैयारी की गई हैं. आज 51 पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ भगवान भोलेनाथ की आराधना की जाएगी. महाकाल मंदिर में भी तीन दिनों से उत्सव चल रहा है. पुजारी अर्पित गुरु ने कहा कि भगवान श्री राम और भगवान शिव एक दूसरे के पूरक हैं. भगवान राम को श्रीराम का उपासक बताया जाता है तो वहीं भगवान शिव को भी श्री राम का उपासक बताया जाता है.
#WATCH | Madhya Pradesh: Devotees burst crackers during the 'Bhasma Aarti' performed at Shree Mahakaleshwar Temple in Ujjain. pic.twitter.com/dDZn6MbuxE
— ANI (@ANI) January 22, 2024 [/tw]
महाकालेश्वर मंदिर में की गई विशेष सजावट
उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में आज विशेष सजावट की गई है. देश भर के श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं. मंदिर परिसर को विशेष लाइटिंग से सजाया गया है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह यहां भी भक्तों में नजर आ रहा है. आज शाम को शिखर दर्शन स्थल पर दीपों से जय श्री राम लिखा जाएगा. इसके साथ ही भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा. रात 8 बजे आतिशबाजी भी की जाएगी.