Ujjain News: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या का आंकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है. श्रावण मास से अभी तक सवा करोड़ से ज्यादा शिव भक्त भगवान महाकाल का आशीर्वाद ले चुके हैं.आलम यह है कि चार दिनों में ही 19 लाख से ज्यादा शिव भक्तों ने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर एक रिकॉर्ड बना दिया है. महाकाल लोक निर्माण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. लेकिन आंकड़े सामने नहीं आ पा रहे थे. महाकालेश्वर मंदिर परिसर और महाकाल लोक में हेड काउंटिंग मशीन लगाने के बाद श्रद्धालुओं की गिनती शुरू हुई है. 


क्या कहना है मंदिर समिति का


महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि 15 अगस्त के आसपास महाकालेश्वर मंदिर में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ देखने को मिली. श्रद्धालु बड़ी संख्या में महाकाल बाबा के आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे.उन्होंने बताया कि सावन मास के छठे सोमवार को भगवान महाकाल के दरबार में 5,15,000 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. रविवार को यह आंकड़ा 6 लाख 10000 पहुंच चुका था. इसके पहले शनिवार को भी पांच लाख 23 हजार श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए,जबकि शुक्रवार को तीन लाख 90 हजार श्रद्धालु महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे थे. इस प्रकार चार दिन में 19 लाख 38 हजार श्रद्धालुओं ने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की.सोनी ने यह भी बताया कि पहले विशेष पर्व पर ही दो से तीन लाख श्रद्धालु मंदिर पहुंचने थे, लेकिन अब सामान्य दिनों में ही यह आंकड़ा छह लाख 10 हजार तक पहुंच गया है.यह अपने आप में सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. 


हेड काउंटिंग मशीन से मिले आंकड़े


महाकाल लोक निर्माण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी तो हो रही थी, लेकिन आंकड़े सामने नहीं आ पा रहे थे. महाकालेश्वर मंदिर परिसर और महाकाल लोक में हेड काउंटिंग मशीन लगाने के बाद श्रद्धालुओं की गिनती का सिलसिला शुरू हुआ. इसके बाद पता चला कि श्रद्धालुओं की संख्या में गुणात्मक बढ़ोतरी हुई है. इसी के चलते अब मंदिर समिति द्वारा आगामी दिनों को लेकर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. 


उज्जैन की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा प्रभाव


महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के साथ-साथ उज्जैन की अर्थव्यवस्था पर भी इसका अनुकूल प्रभाव पड़ा है.शहर की होटल, भोजनालय, लाज, धर्मशाला, परिवहन, टूर एंड ट्रेवल्स सहित अन्य व्यवसाय पर अच्छा प्रभाव पड़ रहा है. महाकाल लोक में लगातार बढ़ रही भीड़ की वजह से उज्जैन में गाइड की मांग भी लगातार बढ़ रही है.इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं. 


ये भी पढ़ें


Sehore News: इंदौर-भोपाल राजमार्ग पर उमड़ा शिवभक्तों का सैलाब,पंडित प्रदीप मिश्रा ने निकाली कांवड़ यात्रा