Mahakal Temple: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Mandir) में सावन महीने के दूसरे सोमवार शिव भक्तों का सैलाब उमड़ गया. भगवान महाकाल ने अर्धनारीश्वर रूप में शिव भक्तों को दर्शन दिए. दरअसल, उनका आज अर्धनारीश्वर के रूप में श्रृंगार किया गया था. सावन के पहले सोमवार से ज्यादा संख्या में शिव भक्त और कावड़िए महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. 


 

द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक महाकालेश्वर के दरबार में शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है. रात 2:30 बजे भगवान महाकाल के पट खोले गए. इसके बाद उन्हें दूध, दही, शहद, फलों के रस से स्नान कराया गया. महाकालेश्वर मंदिर के आशीष पुजारी ने बताया कि भगवान को अर्धनारीश्वर रूप में सजाया गया, जिसके बाद महानिर्वाणी अखाड़े के महंत ने भस्म आरती की. भगवान ने भस्म रमाने के बाद शिव भक्तों को अद्भुत दर्शन दिए. भगवान महाकाल के दरबार में आज दिन भर पूजा अर्चना का दौर जारी है.


बड़ी संख्या में बाबा के दरबार पहुंच रहे श्रद्धालु
सूरत से आए शिव भक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि भस्म आरती में अद्भुत दर्शन हुए हैं. महाकालेश्वर मंदिर में आज बड़ी संख्या में शिव भक्त पहुंच रहे हैं. शिव भक्तों में क्रिकेटर उमेश यादव भी शामिल थे. महाकाल मंदिर में उन्होंने भगवान शिव के दर्शन किए और इससे जुड़ी उनकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है.


5000 से ज्यादा कावड़ यात्री पहुंचे मंदिर
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार 5000 से ज्यादा श्रद्धालु कावड़ यात्रा लेकर पहुंचे सुबह-सुबह पहुंचे. इनमें से एक कांवड़िए दीपेंद्र सिंह ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहां कि वह पिछले 20 सालों से कांवड़ यात्रा के माध्यम से नर्मदा का पवित्र जल लेकर उज्जैन आ रहे हैं. महाकालेश्वर के दरबार में दर्शन कर अद्भुत अनुभव की अनुभूति होती है. उन्होंने कहा कि सात दिनों तक लगातार पैदल चलने के बाद भी महेश्वर से उज्जैन पहुंचते हैं.