BNP Dewas Vacancy 2022: देवास के बैंक नोट प्रेस में कई पदों पर निकली भर्ती, जानें- पद, वेतन, पात्रता और आवेदन की प्रकिया
Madhya Pradesh: देवास स्थित केंद्र सरकार के उपक्रम बैंक नोट मुद्रणालय में कई पदों पर भर्ती निकली है. जिसके लिए आवेदन मांगे गये है. इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले सारी डिलेल्स जान लें.
![BNP Dewas Vacancy 2022: देवास के बैंक नोट प्रेस में कई पदों पर निकली भर्ती, जानें- पद, वेतन, पात्रता और आवेदन की प्रकिया dewas bank note press job opening for various post department invite application online know the detail ANN BNP Dewas Vacancy 2022: देवास के बैंक नोट प्रेस में कई पदों पर निकली भर्ती, जानें- पद, वेतन, पात्रता और आवेदन की प्रकिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/04/1b791f4f1336a7a69bac499c140b2a83_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dewas BNP Job Vacancy: शिक्षित बेरोजगारों के लिए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास में स्थित केंद्र सरकार के उपक्रम बैंक नोट मुद्रणालय में भर्ती निकली है. यहां तीन पदों के लिए भर्ती की जा रही है. जूनियर टेक्नीशियन (कनिष्ठ तकनीशियन) पद के लिए स्याही कारखाना, मुद्रण कारखाना और विद्युत एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में नियुक्तियों का विज्ञापन जारी किया गया है.
निम्नानुसार विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु पात्र एवं इच्छुक भारतीय आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं.
1. कनिष्ठ तकनीशियन (स्याही कारखाना) - 60 पद
2. कनिष्ठ तकनीशियन (मुद्रण) - 19 पद
3. कनिष्ठ तकनीशियन (विद्युत एवं आईटी) - 02 पद
वेतनमान (आईडीए) एवं स्तर- 18780/- से 67390/- (डब्ल्यू 1)
ऊपरी आयु सीमा (अंतिम तिथि के अनुसार)- 25 वर्ष
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 26.02.2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 28.03.2022 (23:59 बजे तक)
चयनित केन्द्रों पर ऑनलाईन परीक्षा की संभावित तिथि- अप्रैल / मई 2022
आवेदन के लिए ये है वेबसाइट
ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क भुगतान के लिए संबंधित वेबसाईट लिंक का 26 फरवरी को शुरू कर दिया जाएगा. आवेदक शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण, आयु सीमा में छूट, परीक्षा शुल्क, चयन प्रक्रिया, ऑनलाइन आवेदन और सामान्य अनुदेशों की विस्तृत जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट https://bnpdewas.spmcil.com से प्राप्त कर सकते है.
Russia Ukraine War: मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन क्यों जाते हैं भारतीय छात्र? जानिए इसका जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)