Dewas BNP Job Vacancy: शिक्षित बेरोजगारों के लिए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास में स्थित केंद्र सरकार के उपक्रम बैंक नोट मुद्रणालय में भर्ती निकली है. यहां तीन पदों के लिए भर्ती की जा रही है. जूनियर टेक्नीशियन (कनिष्ठ तकनीशियन) पद के लिए स्याही कारखाना, मुद्रण कारखाना और विद्युत एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में नियुक्तियों का विज्ञापन जारी किया गया है.


निम्नानुसार विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु पात्र एवं इच्छुक भारतीय आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं.


1. कनिष्ठ तकनीशियन (स्याही कारखाना) - 60 पद


2. कनिष्ठ तकनीशियन (मुद्रण) - 19 पद


3. कनिष्ठ तकनीशियन (विद्युत एवं आईटी) - 02 पद


वेतनमान (आईडीए) एवं स्तर- 18780/- से 67390/- (डब्ल्यू 1)


ऊपरी आयु सीमा (अंतिम तिथि के अनुसार)- 25 वर्ष


ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 26.02.2022


ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 28.03.2022 (23:59 बजे तक)


चयनित केन्द्रों पर ऑनलाईन परीक्षा की संभावित तिथि- अप्रैल / मई 2022


Indore News: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, घटना को अंजाम देने वाले फरार आरोपियों पर इनाम घोषित


आवेदन के लिए ये है वेबसाइट


ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क भुगतान के लिए संबंधित वेबसाईट लिंक का 26 फरवरी को शुरू कर दिया जाएगा. आवेदक शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण, आयु सीमा में छूट, परीक्षा शुल्क, चयन प्रक्रिया, ऑनलाइन आवेदन और सामान्य अनुदेशों की विस्तृत जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट https://bnpdewas.spmcil.com से प्राप्त कर सकते है.


Russia Ukraine War: मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन क्यों जाते हैं भारतीय छात्र? जानिए इसका जवाब