(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Dewas News : पंचायत चुनाव की रंजिश में चली गोलियां, एक परिवार के 2 लोगों की मौत, गांव में फैली दहशत
MP News: मध्य प्रदेश में दो परिवारों के बीच राजनीतिक दुश्मनी थी. बीती रात अचानक ही एक परिवार ने दूसरे के ऊपर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. इस घातक कदम से गांव के लोग दहशत में हैं.
Devas Crime News: देवास (Devas) के सतवास थाना क्षेत्र में पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav) की रंजिश को लेकर जाट समाज के दो परिवारों के बीच जमकर गोलियां (Firing) चलीं. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि आरोपी पक्ष का एक युवक घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. सतवास थाना प्रभारी अमित सिंह यादव ने बताया कि रविवार सुबह 9 बजे थाने पर सूचना मिली थी कि गोला गुठान गांव में गोलियां चल रही हैं. इसी सूचना के आधार पर फोर्स के साथ जब वह मौके पर पहुंचे तो पता चला कि जाट समाज के दो परिवारों के बीच संघर्ष हुआ है. इस संघर्ष में गोदारा और देदढ़ परिवार के लोगों के बीच में गोलियां चली हैं.
पुलिस ने बातया कि इस गोली कांड में गोदारा परिवार के कैलाश गोदारा और राजेश गोदारा की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरे पक्ष से राजेश देदढ़ घायल हैं. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
गोलियों की आवाज से गांव में दहशत
सतवास थाना प्रभारी अमित सिंह यादव ने बताया कि गोलियों की आवाज से आसपास के इलाके के ग्रामीण भी दहशत में आ गए. पुलिस को ग्रामीणों से जानकारी मिली है कि पंचायत चुनाव से ही दोनों परिवारों में दुश्मनी चल रही आ रही है. रविवार को किस बात को लेकर विवाद की शुरुआत हुई ? इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों की संख्या 4-5 है जिनकी पहचान की जा रही है.
लाइसेंसी बंदूक से चलाई गई गोलियां
थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि जिस बंदूक से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. उसके बारे में यह सूचना मिली है कि वह आरोपी परिवार की लाइसेंसी बंदूक है. गोदारा परिवार के बारे में बताया जाता है कि वह भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ है. पीड़ित परिवार ने पुलिस अधिकारियों से आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग भी की है. बताया जाता है कि कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है.
ये भी पढ़ें-
Indore: इंदौर में दो- दो घंटे हो रही है बिजली गुल, कर्मचारियों और साधन की कमी से जूझ रहा विभाग