Dewas House Fire: मध्य प्रदेश के देवास में एक बड़ा दर्दनाक हादसा सामने आया. देवास शहर के नयापुरा क्षेत्र में मदन सोलंकी नाम के एक शख्स के मकान में आग लग गई. मामला शनिवार (21 दिसंबर) की सुबह 4.30 बजे का है, जह मकान में भीषण आग की लपटें देखी गईं. सूचना मिलते ही नगर निगम दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुटी हैं.
इस अग्निकांड में चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई है. मृतकों के नाम भी सामने आए हैं. मरने वालों में दिनेश कारपेंटर 35 वर्ष, गायत्री कारपेंटर 30 वर्ष, इशिका 10 वर्ष, चिराग 7 वर्ष बताए गए हैं. बताया जा रहा है कि दिनेश अपने परिवार के साथ इस घर में दूसरे फ्लोर पर रहते थे और ग्राउंड फ्लोर पर एक डेयरी चलती थी. आग डेयरी में लगने की आशंका है हालांकि अब तक आग के कारणों का पता नहीं लग सका है. पुलिस की जांच जारी है.
यह घटनाक्रम पुलिस के लिए भी चुनौती बन गया है. देवास पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने बताया कि रात में गश्त पर ड्यूटी दे रहे जवान ने सुबह 4:00 बजे नगर निगम और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी थी कि नया पुरा इलाके के एक मकान में आग लग रही है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को बुझाया. यह मकान मदन सोलंकी का बताया गया है.
इस मकान में नीचे भूतल पर दूध डेयरी संचालित हो रही थी, जबकि प्रथम तल खाली था और दूसरे मंजिल पर दिनेश कारपेंटर, उनकी पत्नी गायत्री कारपेंटर और, वर्षीय बालिका इशिका और 7 वर्षीय बालक चिराग मौजूद थे. इस घटना के बाद पुलिस ने जब मकान के अंदर देखा तो चारों लोगों की मौत हो चुकी थी. पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने बताया कि मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया गया है.
मौत को लेकर एसपी ने जताई तीन आशंका
पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान तीन प्रकार की आशंका जाताई है. उन्होंने पहले आशंका जताई है कि आग का शिकार होने से चारों लोगों के मौत हुई है जबकि दूसरा कारण दम घुटने का भी बताया जा रहा है. क्योंकि आग से मृतकों का शरीर पूरी तरह जला नहीं है.
तीसरा कारण यह भी बताया जा रहा है कि रात में नींद की वजह से चारों लोगों को भागने की जगह नहीं मिली. इस दौरान वे आग में घिर गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.
फॉरेंसिक टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची
पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने बताया कि इस मामले की जांच फॉरेंसिक टीम द्वारा की जा रही है. फॉरेंसिक टीम आग के करणों का पता लगाने की कोशिश करेगी क्योंकि आग की घटना भूतल पर हुई है और पूरा परिवार दूसरी मंजिल पर रुका हुआ था. ऐसे में मौत के कारण को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है.
यह आशंका जतई जा रही है कि सिलेंडर ब्लास्ट होने की वजह से आग की घटना घटित हुई है लेकिन पहली मंजिल पर भी ज्वलनशील पदार्थ होने की वजह से आग ने ऊपर भी पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया था.