Dewas News: पत्नी का चचेरे भाई से था संबंध तो पति ने उठाया खौफनाक कदम, कैसे पुलिस को उलझाने के चक्कर में खुद उलझ गया?
पूरे मामले में पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो पति विंतोष की भूमिका संदिग्ध नजर आई. वह बार-बार बयान बदलता रहा. इसके बाद पुलिस ने जब सख्ती की तो वह टूट गया.
Dewas News: देवास में चार बच्चों की मां पति के चचेरे भाई के साथ अवैध संबंध बनाए हुए थी. जब इस बात की जानकारी पति को लगी तो उसने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद अपराध छिपाने के लिए युवक ने खूब ड्रामा किया लेकिन पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी पति और उसके तीनों भाइयों को भी गिरफ्तार कर लिया है. खातेगांव थाना प्रभारी महेंद्र सिंह परमार ने बताया कि 31 जनवरी को संदलपुर में रहने वाले विंतोष ने थाने पहुंचकर पत्नी मंजू बाई की गुमशुदगी दर्ज कराई थी.
पति बार-बार बदल रहा था बयान
इसके बाद मंजू बाई का शव घर के पीछे तालाब से बरामद किया गया. जब शव का पोस्टमार्टम कराया गया तो उसमें यह खुलासा हुआ कि गला दबाने से मंजू भाई की मौत हुई है. इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया. पूरे मामले में पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो पति विंतोष की भूमिका संदिग्ध नजर आई. वह बार-बार बयान बदलता रहा. इसके बाद पुलिस ने जब सख्ती की तो वह टूट गया.
पूछताछ में क्या बताया
उसने पुलिस को बताया कि 14 साल पहले उसकी मंजू बाई से शादी हुई थी. उसके चार बच्चे हैं. सबसे बड़ी लड़की 12 साल की है लेकिन मंजू बाई का चरित्र ठीक नहीं था. वह उसके चचेरे भाई सुनील से अवैध संबंध बनाए हुए थी. इसी घटना की जानकारी लगने के बाद उसने गला दबाकर हत्या कर दी. इस हत्याकांड के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसके चचेरे भाई सुनील, दुर्गेश और अखिलेश ने उसकी मदद की. पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए सभी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी ने कहा पति को पकड़ो
देवास एसपी डॉक्टर शिव दयाल सिंह ने महिला की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद जब उसका कहीं पता नहीं चला तो मामले की डायरी तलब की. इसके बाद जब गुमशुदगी में इस बात का जिक्र आया कि घटना वाली रात पति-पत्नी का झगड़ा हुआ था. यह बात विंतोष ने ही गुमशुदगी में लिखवाई थी. उसने बताया था कि घटना वाली रात वह अपने भाई सुनील, अखिलेश और दुर्गेश के साथ पार्टी कर रहा था. इसी बीच उसका पत्नी मंजू बाई के साथ विवाद हो गया. विवाद के चलते वह घर छोड़कर चली गई. इसके बाद उसका कहीं पता नहीं चल रहा है. एसपी शिवदयाल सिंह ने थाना प्रभारी को कहा कि पति को पकड़कर लाओ, वही राज खोलेगा. इसके बाद अंधे कत्ल का पर्दाफाश हो गया.
बच्चों को पता नहीं परिवार उजड़ गया
खातेगांव थाना प्रभारी श्री परमार ने बताया कि मंजू बाई के बच्चे ससुर के यहां बरसा गांव में रहते थे. इस घटना में जहां उनकी मां की मौत हो गई, वहीं उनके पिता जेल में सलाखों के पीछे हैं. इस बात की जानकारी बच्चों को भी नहीं लग पाई. परिवार के लोगों ने छोटे बच्चों से घटना को छिपाए रखा है.
ये भी पढ़ें: