Dewas news: चॉकलेट के कंटेनर में ले जा रहे थे 10,000 लीटर अवैध शराब, पुलिस ने गाड़ी रोककर पूछा तो....
देवास पुलिस ने चॉकलेट के कंटेनर में छिपाकर ले जाई जा रही 10,000 लीटर शराब जब्त की है. इस मामले में लगभग 45 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है.
Dewas news: मध्य प्रदेश के देवास में शराब की तस्करी करने वाले माफिया अब चॉकलेट का सहारा लेने लगे हैं. हालांकि कानून के लंबे हाथ से वे नहीं बच पाए. देवास पुलिस ने चॉकलेट के कंटेनर में छिपाकर ले जाई जा रही 10,000 लीटर शराब जब्त की है. इस मामले में लगभग 45 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है. देवास पुलिस अधीक्षक डॉ शिव दयाल सिंह को सूचना मिली थी कि अवैध शराब की एक खेप महाराष्ट्र से सिलीगुड़ी ले जाई जा रही है.
कंटेनर की तलाशी ली गई
पुलिस कप्तान को बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी की सूचना तो मिल गई थी लेकिन यह पता नहीं चल पाया था कि शराब कब और किस वाहन में ले जाई जाएगी. इसके बाद देवास एसपी ने हाईवे पर कड़ी नजर रखने के साथ-साथ वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश जारी किए. इस दौरान औद्योगिक थाना पुलिस देवास में शिप्रा नदी ब्रिज के नीचे खड़े कंटेनर को रोककर उसकी तलाशी लेने की कोशिश की.
दोनों गिरफ्तार
इस दौरान वाहन में सवार शाहनवाज और मोहम्मद जीशान दोनों निवासी मुरादाबाद असहज हो गए. उन्होंने पुलिस को बताया कि कंटेनर में चॉकलेट ले जाई जा रही है. पुलिस ने जब कंटेनर की तलाशी ली तो उसमें चॉकलेट के पीछे 950 पेटी शराब मिली. पुलिस में 10000 लीटर शराब जब्त करने के साथ-साथ चॉकलेट के 482 पैकेट सहित 45 लाख रुपए का माल जब्त किया है. इस मामले में शहनवाज और मोहम्मद जीशान को भी गिरफ्तार किया गया है.
साल की सबसे बड़ी खेंप
पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने बताया कि अवैध शराब पकड़ने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जा रहा है. गौरतलब है कि उज्जैन संभाग में साल 2021 में अभी तक इतनी बड़ी मात्रा में शराब नहीं पकड़ाई है. पकड़ाई गई यह खेंप साल की पुलिस की सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. बताया जाता है कि पकड़े गए आरोपियों से पूरे गिरोह के बारे में पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
Indore News: जानवरों को ठंड से बचाने के लिए किए गए ये खास इंतजाम, सांपों को दे दिया गया कंबल
Ujjain News: उज्जैन में 800 किलो मिलावटी मावा पकड़ा गया, व्यापारियों पर होगी कार्रवाई