MP Politics: देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी (Dewas MP Mahendra Singh Solanki) ने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) को बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) और कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) के पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) ने बैरंग लौटा दिया था. इसलिए कमलनाथ के खास समर्थक विधायक सज्जन सिंह वर्मा दोनों ही गुरुओं के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं. बता दें कि देवास के सोनकच्छ से कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने पिछले दिनों बागेश्वर धाम और कुबेरेश्वर धाम को धर्म की बड़ी दुकान बताया था.
'कमलनाथ को दोनों संतों ने लौटा दिया था बैरंग'
बीजेपी के कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि कमलनाथ पिछले माह बागेश्वर धाम और कुबेरेश्वर धाम के चक्कर लगाते हुए देखे गए थे. उनके साथ सोनकच्छ के विधायक सज्जन सिंह वर्मा भी मौजूद थे. उन्होंने जोर देकर कहा कि कमलनाथ ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और कुबेरेश्वर धाम के पंडित प्रदीप मिश्रा से कांग्रेस का प्रचार करने की बात की थी. सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने दावा किया कि दोनों ने संतों ने कमलनाथ की बात मानने से इंकार कर दिया. दोनों संतों ने साफ कर दिया था कि बीजेपी या कांग्रेस किसी का प्रचार नहीं करेंगे.
सांसद ने पत्रकारों को कहा आप सीख पढ़कर आए
इस वजह से सज्जन सिंह वर्मा दोनों गुरुओं का अपमान कर रहे हैं. सांसद ने कहा कि कोरोना काल में भी विधायक सज्जन सिंह वर्मा असफल रहे हैं. 38 साल से सोनकच्छ की राजनीति कर रहे विधायक इंदौर का विकास करते हैं. सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी से पत्रकारों ने संसदीय क्षेत्र की कई विधानसभा सीटों पर निष्क्रिय रहने के बारे में पूछा. उन्होंने जवाब दिया कि आप सीख पढ़कर आए हैं मगर मैं आपके सभी सवालों का जवाब दूंगा. सांसद ने संसदीय क्षेत्र की सभी 8 विधानसभा सीट पर हमेशा सक्रिय रहने का दावा किया.
उन्होंने कहा कि एक शरीर से आठों विधानसभा में लाखों लोगों के बीच एक समय पर नहीं पहुंच सकता. उन्होंने पत्रकारों से बार-बार कहा कि मुझे पता है, आप बड़ी तैयारी के साथ आएं हैं. विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने सांसद के आरोपों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि चुनाव का समय नजदीक आते ही सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी को सोनकच्छ की याद आ जाती है. सांसद सोनकच्छ सहित कई विधानसभा क्षेत्रों से हमेशा लापता रहे हैं. उनका पत्रकारों को दिया जवाब उचित नहीं है. राजनीतिक द्वेष में उन्होंने मेरे खिलाफ गलत आरोप लगाए हैं. इसका जवाब चुनाव में सोनकच्छ की जनता सांसद को देगी.