Madhya Pradesh News: विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली से विद्यार्थी संगठनों की नाराजगी कोई नई बात नहीं है, लेकिन ऐसी ही नाराजगी के चलते मध्य प्रदेश के देवास में एनएसयूआई (NSUI) ने ऐसा कारनामा किया, जिसे लेकर सभी अचंभित हैं. एनएसयूआई ने अपनी मांगों को लेकर एक स्ट्रीट डॉग को ज्ञापन सौंपा. देवास के साइंस कॉलेज (कोजीराव पंवार शासकीय विज्ञान महाविद्यायलय) में बीएससी के कई विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हो गए. इसे लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (Indian National Student Organization) सड़क पर उतर गया है. इस पूरे मामले को लेकर विश्वविद्यालय पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है. 


छात्र नेता ने क्या कहा
छात्र नेता हर्ष प्रताप सिंह ने बताया कि साइंस कॉलेज  (Dewas Science College)के अधिकांश विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं. विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों की कॉपी गंभीरतापूर्वक नहीं जांची गई, जिसके परिणाम स्वरूप कई विद्यार्थियों को कम नंबर आए हैं जबकि अधिकांश विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हो गए हैं. पूर्व में भी विश्वविद्यालय के कुलपति अखिलेश पांडेय को ज्ञापन सौंपकर अनियमितता दूर करने की मांग उठाई गई थी लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के हित में कोई कदम नहीं उठाया गया है. इसके अलावा लगातार अनियमितता के चलते विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है. यही कारण है कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के बैनर तले विद्यार्थियों ने प्रदर्शन करते हुए स्ट्रीट डॉग को ज्ञापन सौंप दिया.


कुलपति ने समझाया
स्ट्रीट डॉग को ज्ञापन दिए जाने के मामले में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति अखिलेश पांडेय ने विद्यार्थियों को समझाया है. उन्होंने कहा है कि विश्वविद्यालय हमेशा विद्यार्थियों के हित में कार्य करता है, जिन विद्यार्थियों के नंबर कम आए हैं, उन्हें और अधिक मेहनत करने की जरूरत है, जबकि अधिकांश विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हो रहे हैं यह कहना गलत है. उन्होंने स्ट्रीट डॉग को ज्ञापन दिए जाने की भी निंदा की है. कुलपति का कहना है कि विद्यार्थियों को शालीनता और अनुशासन के साथ अपनी बात को पहुंचाना चाहिए, इस प्रकार की कार्यशैली एक अच्छे विद्यार्थी की निशानी नहीं हो सकती है.


MP News: पीएफ गबन मामले में छिंदवाड़ा के 5 जगहों पर EOW ने मारा छापा, संबंधित दस्तावेज किए जब्त