मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़! सीएम मोहन यादव के आदेश पर देवास में नर्सिंग कॉलेज सील
Dewas News: मध्य प्रदेश के 66 अनफिट नर्सिंग कॉलेज (जिनमें देवास का एक कॉलेज भी शामिल है) बंद करने के आदेश दिए गए हैं. DM के निर्देश पर देवास नर्सिंग कॉलेज को सील कर दिया गया.
Nursing College Scam: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर 60 से ज्यादा नर्सिंग कॉलेज को बंद करने की कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में देवास जिले में भी कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देश पर नर्सिंग कॉलेज को मौखिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सील कर दिया.
देवास कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि सरकार ने अनफिट नर्सिंग कॉलेज को बंद करने के आदेश जारी किए हैं. इसी आदेश के परिपालन में देवास जिले के राजौदा में संचालित होने वाले देवास नर्सिंग शिक्षा महाविद्यालय को सील कर दिया गया है.
इसी के चलते की गई है कार्रवाई
इस दौरान देवास जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिवेंद्र मिश्रा और देवास तहसीलदार सपना शर्मा टीम के साथ मौजूद थी. सरकार द्वारा जारी की गई सूची में इस महाविद्यालय का नाम भी था. इसी के चलते कार्रवाई की गई है. नर्सिंग कॉलेज को सील करने की कार्रवाई के दौरान फोटो और वीडियोग्राफी भी कराई गई.
66 कॉलेज पर गिरी गाज
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आदेश पर मध्य प्रदेश के 66 नर्सिंग कॉलेज पर गाज गिर गई है. गौरतलब है कि शिकायत के बाद 364 नर्सिंग कॉलेज की जांच कराई गई थी. इस मामले में सीबीआई जांच के दौरान भ्रष्टाचार के आरोप लगे और बाद में सीबीआई के अधिकारी गिरफ्तार हुए. इसी के चलते कांग्रेस बीजेपी सरकार पर निशाना साध रही थी.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश देते हुए 66 नर्सिंग कॉलेज को बंद करने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अभी कहा है कि विद्यार्थियों का भविष्य को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान विद्यार्थियों का भविष्य भी अंधकारमय नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: पंजाब में वोटिंग से पहले उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान, 'मैं देख रहा हूं कि लोग...'