Dewas Murder Case: देवास-भोपाल मार्ग पर हुए पटवारी के ब्लाइंट मर्डर का देवास पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. कत्ल के आरोपी ने देवास एसपी डॉक्टर शिव दयाल सिंह को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कहा कि पुलिस सब जानती है तो कातिल चौंक गया और उसने सारी जानकारी दे दी. मृतक की पत्नी के प्रेम जाल में फंसे आरोपी ने ही पटवारी को मौत के घाट उतारा था. देवास के बीएनपी थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले सोनकच्छ निवासी नीरज परते नामक पटवारी का शव मिला था. भोपाल मार्ग पर पुलिया के समीप पहुंची पुलिस ने पाया कि नीरज की हत्या गला रेतकर की गई है. पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने बताया कि नीरज परते की 2 सप्ताह पहले रायसेन निवासी युवती के साथ शादी हुई थी.
विवाह के बाद से ही अनिल कुमार नामक युवती का प्रेमी उसके घर के आसपास चक्कर काट रहा था. उसने पहले तो नीरज परते के साथ दोस्ती की, उसके बाद उसे खाना खाने के बहाने ढाबे पर ले गया. भोजन के दौरान आरोपी अनिल कुमार ने नीरज को शराब पिला दी और फिर भोपाल मार्ग पर पुलिया के समीप ले जाकर उसका कत्ल कर दिया. आरोपी अनिल कुमार वारदात के बाद लगातार पुलिस को गुमराह करता रहा. उसने पुलिस को यह भी बताया कि नीरज भोजन करने के बाद ढाबे से किसी और की बाइक पर बैठकर चला गया था. जब उसकी बातों पर पुलिस को संदेह हुआ तो एसपी डॉ शिव दयाल सिंह ने उसे तलब करने को कहा. इसके बाद अनिल कुमार गायब हो गया. उसे बीएनपी पुलिस देवास भोपाल से पकड़ कर लाई.
आरोपी अनिल कुमार ने पकड़े जाने के बाद भी पुलिस को कई कहानी को सुनाई, मगर जब एसपी के सामने उसे खड़ा किया गया तो पुलिस कप्तान ने स्पष्ट शब्दों में बोल दिया कि पुलिस सब जानती है. इसके बाद अनिल कुमार के हौसले पस्त हो गए. उसने हत्या की पूरी वारदात कबूल कर ली. आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी मृतक की पत्नी से प्रेम करता था. इस पूरे मामले में मृतक की पत्नी की भूमिका की भी जांच की जा रही है. अगर कत्ल के मामले में पत्नी की भूमिका सामने आती है तो उसे भी आरोपी बनाया जाएगा. पुलिस के मुताबिक नीरज परते की पत्नी आरोपी अनिल कुमार को अपना मौसेरा भाई बताती रही. इसी वजह से अनिल कुमार एक दिन नीरज के घर भी रुक कर गया था. हालांकि जब आरोपी अनिल कुमार और मृतक की पत्नी के मोबाइल की जांच की गई तो घटना से 2 दिन पहले 1 दिन बाद तक की चैटिंग डिलीट करना पाया गया. इससे पुलिस का शक और पुख्ता हो गया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी और अनिल के मोबाइल को ज़ब्त कर लिया है. उनकी चैटिंग भी रिकवर करने की कोशिश की जा रही है.