MP: देवास में इंसानियत शर्मसार! दबंगों ने युवक को पीटने के बाद जूते पर रगड़वाई नाक, पांच गिरफ्तार
Dewas News: देवास जिले में अनुसूचित जाति के एक युवक के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. दबंगों ने युवक से पैर पकड़वाए और नाक रगड़वाई. इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के देवास (Dewas) जिले में उज्जैन के एक दलित युवक के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. आरोपितों ने युवक से पैर पकड़वाए और नाक रगड़वाई. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देवास की बीएनपी थाना पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. जिसमें पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
पीड़ित युवक राम सिंह के अनुसार शुभम राजपूत से उसका रुपयों को लेकर पुराना विवाद चल रहा था. जमीन की दलाली के कुछ रुपये बकाया थे, जिसे लेकर शुभम से बहस हो गई विवाद बढ़ गया. इसके बाद शुभम के दोस्तों ने पीड़ित युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की. इसके बाद पीड़ित से पैर पड़वाए, नाक रगड़वाई और इसका वीडियो भी बनाया.
क्या है पूरा मामला?
जब पीड़ित युवक को इस बात की जानकारी मिली कि आरोपियो ने घटना का वीडियो भी बनाया है, तो वह देवास पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने शुभम सहित छह आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने कहा कि वायरल वीडियो में जो पीड़ित उज्जैन जिले का रहने वाला है. यह अपने परिचित शुभम राजपूत के साथ 8 फरवरी को एक दोस्त के यहां पार्टी करने आए थे. जहां शुभम और राम सिंह के बीच पुराने किसी विवाद को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद यह घटना घटित हुई.
6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं 17 फरवरी को पीड़ित का वीडियो वायरल हुआ और उसे लगा कि यह लोग अब उसकी बदनामी कर रहे हैं, तो उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया और पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जारी है. इधर घटना के बाद लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. देवास एसपी संपत उपाधाय ने मीडिया को बताया कि इस तरह के अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी.