MP News: देवास पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो हाईवे से ट्रकों को चुराकर महाराष्ट्र में डिस्मेंटल कर देता था. इस मामले में पुलिस ने 14 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. देवास पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिवदयाल सिंह ने बताया कि पिछले लंबे समय से लगातार ट्रक चोरी की वारदात समने आ रही थी. देवास जिले में एक के बाद एक ट्रक चोरी के कई प्रकरण दर्ज हुए. इसके बाद जब जांच पड़ताल की गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ.


इस मामले में साइबर सेल और औद्योगिक थाना पुलिस और बीएनपी थाना पुलिस ने टीम बनाकर 14 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में पूनमचंद, युसूफ, शाहरुख आदि नाम के आरोपी शामिल है. बदमाशों द्वारा ट्रकों को चोरी कर महाराष्ट्र के धुलिया में डिस्मेंटल किया जाता था. आरोपियों से अभी तक 10 चोरी की वारदात का लगभग 50 लाख रुपए कीमत का माल बरामद हो गया है. अभी और भी वारदातों का पता पूरी उम्मीद है.


 महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में सक्रीय 


इस गैंग के सदस्य महाराष्ट्र के अलावा उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. हाईवे पर खड़े ट्रकों को चुराने के बाद महाराष्ट्र के धुलिया में डिस्मेंटल कर देते थे. इस गिरोह में शामिल उज्जैन, देवास, महाराष्ट्र और मंदसौर के बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.


ऐसे हुआ खुलासा


पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने बताया कि कुछ मामलों में फरियादी भी मिले हुए थे. जब चोरी के मामलों की पड़ताल की गई तो महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे. इस मामले में मंसूर नामक फरियादी की शिकायत के बाद पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण जानकारी लगी जिसके चलते यह गिरोह पकड़ाया है.


ये भी पढ़ें


MP News: भाईदूज पर अपने गांव जैत पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान, खेड़ापति हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना


Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में कोविड-19 के खिलाफ इन तारीखों को चलेगा टीकाकरण महाअभियान