Dewas News: देवास पुलिस ने एक महिला के ऐसे अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया है जिसमें दादा, पिता और पोता तीनों के साथ साथ दो अन्य भी आरोपी बने हैं. यह कत्ल पुलिस के लिए बड़ी चुनौती था लेकिन पुलिस ने बड़ी ही चालाकी से आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. हत्या की वारदात को रुपए के लेनदन को लेकर अंजाम दिया गया था. 


ब्याज पर पैसे देती थी
देवास एसपी डॉ शिवदयाल सिंह ने बताया कि बागली थाना क्षेत्र में नेमावर रोड पर 18 अगस्त को एक वृद्ध महिला की लाश मिली थी. प्रथम दृष्टया ही मामला हत्या का दिखाई दे रहा था. मृतका की पहचान सावित्रीबाई पाटीदार पति रामचंद्र 62 साल के रूप में हुई. महिला नेमावर रोड की रहने वाली थी. जब महिला के कत्ल के बारे में जानकारी हासिल की गई तो पता चला कि वह गांव के कई लोगों को ब्याज पर पैसा देती थी. इस लेनदेन के काम में सिद्धेश्वर पिता मिश्रीलाल निवासी नेमावर रोड चौपड़ा भी उनका सहयोगी था.


क्या था मामला
एसपी डॉ शिव दयाल सिंह ने बताया कि जब सिद्धेश्वर से पूछताछ की गई तो आरोपी ने गुमराह करने की कोशिश की लेकिन धीरे-धीरे पुलिस ने सबूत इकट्ठे किए जिसके बाद पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया. बागली थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि सावित्रीबाई ने गांव के ही जगदीश बैरागी को ब्याज पर रुपए दिए थे. यह रकम लगभग डेढ़ लाख रुपए हो गई थी. यह राशि सिद्धेश्वर ने वसूल कर ली थी. इस रकम के अलावा और कुछ और राशि भी विवाद का कारण बनी हुई थी. इसी के चलते सिद्धेश्वर ने अपने पुत्र मनोहर और पोते देवकरण के साथ-साथ मनीष शर्मा निवासी देवास और नरेंद्र शर्मा निवासी शुजालपुर मंडी के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया. सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ उनसे वारदात में प्रयुक्त सामान भी बरामद कर लिए गए हैं.


कत्ल के अपराधी जल्द ही पकड़े जा रहे
देवास के एसपी डॉ शिव दयाल सिंह के कार्यकाल में एक के बाद एक कई अंधे कत्ल का पर्दाफाश हो चुका है. कुछ ही दिनों पहले पटवारी का कत्ल हुआ था. इस अंधे कत्ल में भी पुलिस ने सफलता अर्जित की है. दरअसल दिसंबर माह चल रहा है और ऐसी स्थिति में पुलिस किसी भी गंभीर अपराध को पेंडिंग नहीं रखना चाहती है. इसी वजह से भी गंभीर अपराध के मामले में आला अधिकारी खुद मॉनिटरिंग कर रहे है. एसपी डॉ शिव दयाल सिंह ने बताया कि अंधे कत्ल के मामले में विशेष रूप से तकनीकी साक्ष्यों को जुटाने के साथ-साथ बारीकी से पड़ताल की जाती है. यही कारण है कि अपराधियों को जल्द ही सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है. 


24 घंटे में ली जाती है प्रोग्रेस रिपोर्ट 
हत्या सहित अन्य गंभीर अपराधों को लेकर एसपी डॉ शिवदयाल सिंह द्वारा हर 24 घंटे में प्रोग्रेस रिपोर्ट ली जाती है. एसपी ने बताया कि लगातार मॉनिटरिंग करने की वजह से रिजल्ट भी जल्दी आ जाते हैं. इसके अलावा पुलिसकर्मियों और अधिकारियों का उत्साह लगातार बना रहता है. उन्होंने बताया कि अधिकांश गंभीर मामले में वे स्वयं ही सीधे इनवाल्व रहकर विवेचना करवाते है.  


ये भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए जारी किया गया आदेश, जान लें कितने लोगों को होगी अनुमति


Noida News: नोएडा में आग की लपटों ने दो परिवार में कर दिया अंधेरा, 2 मासूमों की झुलसने से हुई मौत, 1 की हालत गंभीर