Dewas News: माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में देवास पुलिस भी 'सिंघम' की भूमिका में आ गई है. पुलिस ने प्रशासन के साथ मिलकर देहाती क्षेत्र में कुख्यात बदमाश नब्बू खां से वन विभाग की कब्जे वाली जमीन को मुक्त कराया और शहरी क्षेत्र में भूखंड पर लगे अतिक्रमणनुमा शेड को हटवाया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर मध्य प्रदेश में माफिया के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसका असर देवास में भी खासतर पर देखने को मिल रहा है.
सिंघम की भूमिका में आई पुलिस
देवास के कमलापुर इलाके में स्थित वन विभाग की 10 बीघा बेशकीमती जमीन पर नब्बू खां नामक कुख्यात बदमाश ने कब्जा कर रखा था. इस बात की जानकारी कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला और पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह को लगी तो उन्होंने आज कार्रवाई करते हुए माफिया नब्बू खां का कब्जा हटवा दिया. अतिक्रमण हटाने के लिए चापड़ा, हाटपिपलिया, देवास सहित आसपास की पुलिस को भी मौके पर तैनात किया गया. पुलिस अधीक्षक डॉ शिव दयाल सिंह के मुताबिक शुक्रवारिया हाट में भी कब्जा कर और टीन शेड लगाकर अवैध कारोबार की शिकायतें मिल रही थी. यहां भी नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम के साथ मिलकर कब्जे को हटवाया गया है. पुलिस अधीक्षक डॉ शिव दयाल सिंह ने बताया कि आगे भी अतिक्रमण रोधी अभियान जारी रहेगा.
नब्बू खां के नाम का था खौफ
कुख्यात बदमाश नब्बू खां के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट, हत्या के प्रयास जैसे कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. आरोप है कि वन विभाग की 10 बीघा जमीन पर कब्जा कर खेती शुरू कर दी थी. जमीन को वन विभाग ने हासिल करने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई. इसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की मदद ली गई. अब तत्काल कार्रवाई करते हुए भूमि कब्जा मुक्त हो गई है.
NCC Rally: PM मोदी ने किया एनसीसी कैडेट्स को संबोधित, अनुभव साझा कर बताया NCC ट्रेनिंग का फायदा