मध्य प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग कार्रवाई देखने को मिल रही है. देवास में पुलिस पतलून का बटन तोड़कर गुंडों का जुलूस निकाल रही है. पुलिस की कार्रवाई से गुंडे लोगों के बीच हंसी का पात्र बन रहे हैं. इसके अलावा गुड़ों की हेकड़ी भी निकाली जा रही है. देवास पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर अपराध की दुनिया में कदम जमाते गुंडों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
गुडों की हेकड़ी तोड़ने का पुलिस ने निकाला तरीका
माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर करोड़ों रुपए की शासकीय भूमि मुक्त करा दी गई है. इसके अलावा माफियाओं के मकानों और प्रतिष्ठानों पर बुलडोजर भी चलाया जा रहा है. लगातार अपराधों को अंजाम दे रहे गुंडों का जनता के बीच खौफ खत्म करने के लिए जुलूस भी निकाला जा रहा है.
औद्योगिक थाना पुलिस ने गणेश उर्फ गन्नू भावसार नामक गुंडे का जुलूस निकाला. गणेश के खिलाफ औद्योगिक थाना क्षेत्र में डेढ़ दर्जन अपराध दर्ज हैं. पिछले कई वर्षों से लगातार अपराध करते चला आ रहा है. कई बार समझाइश देने के बावजूद गुंडा बाज नहीं आया. पुलिस ने लोगों में डर खत्म करने के लिए गुंडे की दादागिरी वाले इलाकों में जुलूस निकाला.
पतलून का बटन तोड़ कर निकाला जाता है जुलूस
आमतौर पर बदमाशों का जुलूस निकलते वक्त पुलिस पीछे लाठी भी टपकाती है. इस दौरान गुंडे खुद को बचाने के लिए इधर-उधर हाथ मारते हैं. इसका हल निकालते हुए पुलिस जुलूस निकालते वक्त बदमाशों का के पतलून का बटन तोड़ देती है. बदमाश दोनों हाथ से पतलून पकड़ने को मजबूर हो जाता है और बाजार में डर खत्म करते हुए बदमाश पर पुलिस लाठी भी बरसाती है. लाठी रोकने के लिए हाथ आगे बढ़ाने पर गुंडा को पतलून सरकने का डर रहता है. इसलिए पतलून को दोनों हाथों से पकड़े रहता है.
Ujjain News: लहसुन के दाम ने निकाले किसानों के आंसू, 3 रुपये किलो मिल रही कीमत