BJP Leader Rajaesh Yadav: मध्य प्रदेश के देवास (Dewas) में स्कूल बसों पर कार्रवाई करने के मामले में जिला परिवहन अधिकारी और बीजेपी के नेता के बीच जमकर कहासुनी हुई. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में स्कूली बच्चों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसके चलते 4 बच्चों की दुखद मौत हो गई थी. इस मामले के बाद पूरे मध्य प्रदेश में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अभियान चलाया जा रहा है. 


नगर मंत्री राजेश यादव ने कार्रवाई का विरोध किया


इस अभियान में यातायात पुलिस के साथ-साथ क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा भी कार्रवाई की जा रही है. जब देवास में आरटीओ जया वस्वा ने कार्रवाई शुरू की तो इसके विरोध में बीजेपी के नगर मंत्री राजेश यादव (Rajaesh Yadav) सामने आ गए. उन्होंने कार्रवाई का विरोध करते हुए देवास में से चलने वाली बसों के संचालन पर सवाल खड़ा करते हुए उन पर कार्रवाई का मुद्दा उठाया. इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी और राजेश यादव के बीच जमकर तकरार हुई. पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.






जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि चालानी कार्रवाई से इंकार करने के बाद दोनों स्कूली वाहन का फिटनेस निरस्त करने के निर्देश जारी कर दिए गए. इस मामले में बीजेपी नेता राजेश यादव ने आरटीओ की शिकायत सरकार से करने की बात कही. उन्होंने आरोप लगाये कि आरटीओ अवैध वसूली करते हैं और इसी के चलते फर्जी कार्रवाई की जा रही है.


बीजेपी नेता के परिचित का था विद्यालय


बताया जाता है कि जिस विद्यालय की स्कूल बस पर कार्रवाई करने के निर्देश जिला परिवहन अधिकारी ने दिए थे, वह स्कूल बीजेपी के नगर मंत्री राजेश यादव के परिचित का था. इसी वजह से मंत्री कार्रवाई के विरोध में सड़क पर उतर गए. इस दौरान दोनों में 15 मिनट तक विवाद चलता रहा. 


Indore News: इंदौर एयरपोर्ट पर 'बम' को लेकर मजाक करना एक परिवार को पड़ा महंगा, छूट गई फ्लाइट


MP के गरबा पंडालों में अब पहचान पत्र जरूरी, शिवराज की मंत्री ने लगाया 'लव जिहाद' का आरोप