Indore News: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस दीपावली पर अपनी पुरानी परंपरा को निभाते हुए धनतेरस पर नंदा नगर स्थित अपनी पुश्तैनी किराना दुकान पर कदम रखा. दीपावली के इस खास मौके पर उन्होंने ग्राहकों का किराना सामान तौला. उनकी यह दुकान एक ऐतिहासिक विरासत है, जहां उनकी माता अयोध्या देवी विजयवर्गीय ने पहले से ही इस व्यवसाय को चलाया है.


कैलाश विजयवर्गीय की नंदा नगर में स्थित इस किराना दुकान की खास बात यह है कि वे हर साल दिवाली के अवसर पर खुद वहां होते हैं और ग्राहकों के लिए सामान तौलते हैं. यह उनके लिए एक पारिवारिक रस्म का हिस्सा बन चुका है.


दुकान उनके परिवार के लिए आर्थिक संजीवनी
उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह दुकान उनके परिवार के लिए आर्थिक संजीवनी है. हर वर्ष दीपावली पर वह अपनी दुकान पर बैठते हैं, जिससे न केवल वह अपनी परंपरा का निर्वहन करते हैं, बल्कि अपने क्षेत्र के निवासियों के साथ भी एक मजबूत संबंध बनाते हैं. दुकान पर बैठकर उन्होंने न केवल ग्राहकों को सामान दिया, बल्कि उन सभी को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी.  


विजयवर्गीय का तीखा हमला
कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा, “राहुल गांधी होना सच में आसान नहीं है. इधर से आलू डालो और उधर से सोना निकालो. जलेबी की फैक्ट्री खोलो, ऐसा काम सिर्फ राहुल गांधी ही कर सकते हैं. उनकी बराबरी कोई नहीं कर सकता.”


पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना
विजयवर्गीय ने अपने बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब चीन ने अपने कदम पीछे हटाए हैं, और इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को शुभकामनाएं दीं. विजयवर्गीय का यह बयान भारतीय जनता पार्टी के उस दावे का समर्थन करता है, जिसमें वह मोदी सरकार की विदेश नीति को प्रभावी मानती है.


प्रियंका गांधी पर कटाक्ष
विजयवर्गीय ने प्रियंका गांधी के वायनाड में दिए बयान पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं के बयानों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए उन्होंने व्यंग्यात्मक टिप्पणियां कीं. यह उनके राजनीतिक अनुभव और तेज तर्रार भाषण शैली का एक उदाहरण है, जो राजनीतिक हलचल को और बढ़ाने का काम कर रहा है.


ये भी पढ़ें: In Photos: दिवाली को लेकर उज्जैन के बाजार में बढ़ी रौनक, खरीदारी के लिए उमड़ी लोगों की भीड़