भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मेडिकल कॉलेजों (Medical College) में हिंदी में पढाई और पर्चे पर 'श्री हरि' लिखने के बाद अब सरकार ने धनतेरस पर मेडिकल कॉलेजों में धनवंतरी की पूजा करने के आदेश दिए हैं. सरकार की इस घोषणा पर कांग्रेस (Congress) के मीडिया विभाग के प्रमुख केके मिश्रा (KK Mishra) ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी (BJP) को यह नौटंकी छोडकर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाओं का अभाव है. छोटी-छोटी जांचों के लिए गरीब मरीजों को निजी लैबों का सहारा लेना पड रहा है. उन्होंने बीजेपी के मंत्रियों को सलाह दी है कि अब यह नौटंकी छोडकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाएं.


चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने क्या आदेश दिए हैं


तीन दिन पहले हिन्दी में चिकित्सा शिक्षा पुस्तकों के विमोचन के बाद अब बीजेपी सरकार ने नया फरमान जारी किया है. बीजेपी सरकार ने आदेश दिया है कि धनतेरस पर्व के दौरान मध्य प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में भगवान धनवंतरी की पूजा की जाएगी. प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि 22 अक्टूबर को प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में भगवान धनवंतरी की पूजा की जाएगी. उन्होंने कहा कि मैं स्वयं भोपाल और इंदौर के मेडिकल कॉलेजों में होने वाली पूजा समारोह में शामिल रहूंगा.


किसलिए की जाएगी धनवंतरी की पूजा


चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि इस कार्यक्रम का उदृदेश्य मप्र को एक स्वस्थ राज्य बनाने की प्रार्थना करना है, क्योंकि भगवान धनवंतरी स्वास्थ्य के देवता हैं. उन्होंने कहा कि रविवार को आयोजित हिन्दी चिकित्सा पुस्तकों के विमोचन से पहले भगवान धनवंतरी और सरस्वती जी की पूजा अर्चना की गई थी. उन्होंने कहा कि भगवान धनवंतरि की पूजा करके, हम अपने और दूसरों के अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करते हैं. धनतेरस पर प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज कार्यक्रम आयोजित कर भगवान धनवंतरि की पूजा करेंगे. इसमें सभी डॉक्टर, छात्र और रोगियों के तीमारदार भाग लेंगे. इस दौरान सभी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की जाएगी. 


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को प्रथम वर्ष के एमबीबीएस पाठ्यक्रम की तीन पाठ्यपुस्तकों के हिन्दी संस्करण का विमोचन किया था. वहीं मंत्री ने कहा कि हर साल मध्य प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


Reservation in Promotion: शिवराज सरकार ने तैयार किया प्रमोशन का नियम, सवा तीन लाख से अधिक कर्मचारियों को इंतजार