Dhar News : मध्य प्रदेश स्थित धार जिले के टांडा थाना अंतर्गत झड़ामली गांव में जहरीली ताड़ी पीने से एक दर्जन से ज्यादा लोग बीमार हो गए, जिनमें तीन की मौत हो गई. बीमार लोगों को इलाज के लिए धार जिला हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.


जानकारी के अनुसार, झड़ामली गांव में रविवार एक ही परिवार के लोगों ने ताड़ के पेड़ से निकलने वाली ताड़ी पी जिसके बाद एक के बाद एक सभी की तबीयत खराब होनी शुरू हो गई. उनकी बिगड़ती हालत देख उन्हें इलाज के लिए धार के जिला हॉस्पिटल में भेजा गया, जहां एक के बाद एक  तीन लोगों की मौत हो गई. करीब 10 ग्रामीणों का अब भी वहां इलाज चल रहा है.


एसपी ने कहा, हर पहलू की हो रही जांच 


धार के एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना टांडा के झड़ामली गांव में भेर सिंह नाम के एक ग्रामीण के खेत में ताड़ के पेड़ से ताड़ी निकालकर पीने के बाद की है. ताड़ी पीने वाले लोगों को उल्टी दस्त शुरू हो गई. जिसमें नसरू नामक ग्रामीण की दोपहर में ही मौत हो गई थी. जैसे ही ताड़ी के कारण मौत होने की सूचना मिली तो सभी ताड़ी पीने वालों के इलाज के लिए हॉस्पिटल में इंतजाम किया गया.


कुछ लोगों को उपचार के लिए धार जिला अस्पताल में भी भेजा गया है जहां उनका उपचार चल रहा है. देर रात एक महिला और एक और पुरुष की मौत हो चुकी है. बाकी लोग स्वस्थ हैं ,उनका उपचार चल रहा है. वही ताड़ी पीने से कैसे तबीयत बिगड़ी और उनकी जान गई, उससे जुड़े हर पहलू की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.


मौके से कीटनाशक दवा भी मिली 


 एसपी मनोज सिंह ने बताया कि कुल 13 लोगों की तबीयत खराब हुई थी. इस घटना में एक महिला और दो पुरुष सहित तीन लोगों की मौत हुई है. मौके से कीटनाशक दवा भी मिली है. क्या ताड़ी में वह कीटनाशक दवाई मिलाई गई है. उसे जांच के लिए भेजा गया है. संभावना यही है कि ज्यादा मात्रा में इनके द्वारा कीटनाशक दवा का उपयोग किया गया होगा, जिसके कारण यह घटना घटी है. तीनों लोगों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जो भी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें :- Dhar: 'कोरोना से गई जान' बोलकर अस्पताल ने थमा दिया शव, अंतिम संस्कार के 2 साल बाद जिंदा लौटा बेटा!