Dhar News: मध्य प्रदेश के धार (Dhar) जिले में 10वीं के एक छात्र ने खुदकुशी कर ली. उसकी प्री-बोर्ड (Pre-Board Exam) की परीक्षा चल रही थी और उसे परीक्षा में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए पकड़ लिया गया था. इस वजह से उसने आत्मघाती कदम उठा लिया. यह घटना सोमवार रात को उटावाड गांव में हुई है जो कि धार जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर है. 


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक नौगांव पुलिस थाने के प्रभारी सुनील शर्मा ने जानकारी दी कि परिवार से पूछताछ से यह जानकारी मिली है कि छात्र एक प्राइवेट स्कूल में परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था. छात्र के परिवार के सदस्यों ने बताया कि परीक्षा के दौरान जब उसे फोन के साथ पकड़ा गया तो स्कूल प्रबंधन ने उसके खिलाफ एक्शन लिया. शायद उसी वजह से उसने यह कदम उठाया. परिवार के सदस्य उसे देर रात अस्पताल ले गए लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया. 


स्कूल की ओर से आया यह बयान


छात्र घर में फंदे से टंगा मिला था. धार पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल राकेश यादव ने पत्रकारों को बताया कि वह प्री-बोर्ड की गणित की परीक्षा में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता हुआ पाया. गया. टीचर इंचार्ज ने फोन ले लिया और उसे दूसरी आंसर शीट दी. परीक्षा देने के बाद वह स्कूल के ऑफिस में आया और कहा कि वह अपने बड़े भाई को मंगलवार को स्कूल लेकर आएगा और अपना फोन ले जाएगा.


घर लौटकर छात्र ने नहीं की किसी से बात


प्रिंसिपल ने बताया कि सोमवार रात 9 बजे उन्हें छात्र की खुदकुशी की जानकारी मिली. छात्र के रिश्तेदार गौरव रघुवंशी ने कहा कि स्कूल ने परिवार को जानकारी दी थी कि वह मोबाइल फोन के साथ पकड़ा गया है जिसे जब्त कर लिया गया है. वह स्कूल से घर लौट आया और किसी से बात नहीं की. वह अपने कमरे में गया और जहां उसने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी.


ये भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह ने की मस्जिद वाले बयान को लेकर मोहन भागवत की तारीफ, PM मोदी पर निशाना, 'आप मुसलमान...'