MP News: घर के पीछे बन रहे थे भारी मात्रा में अवैध हथियार, अचानक पहुंची पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा
MP Crime News: प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को देखते हुए इंदौर समेत पूरे प्रदेश में सतर्कता बरती जा रही है. पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) शहर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर समिट को देखते हुए अवैध हथियारों के सौदागरों पर धार (Dhar) और बड़वानी (Barwani) पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध हथियार (Illegal Weapons) बनाने वाले को किया गिरफ्तार किया है. उसके पास से देशी कट्टा, पिस्टल और जिंदा कारतूस भी किए बरामद किए गए हैं. दरअसल मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट और प्रवासी भारतीय सम्मेलन को देखते हुए इंदौर संभाग की पुलिस असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्रवाई कर रही है.
धार जिले में कार्रवाई
इसी कड़ी में इंदौर के आईजी ग्रामीण राकेश गुप्ता के निर्देश पर धार के एसपी आदित्य प्रताप सिंह अवैध हथियार बनाने वालों पर नजर बनाए हुए थे. मिली सूचना के आधार पर धार जिले की गंधवानी लखन सिकलीगर ब्लॉक कॉलोनी बारिया द्वारा अपने घर के पीछे ही अवैध हथियार बनाने का काम किया जा रहा था. पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया है. आरोपी के कब्जे से 9 नग, 12 बोर देसी कट्टा, 2 पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बड़वानी में भी कार्रवाई
इसी प्रकार बड़वानी जिले के अंतर्गत थाना वरला, सेंधवा ग्रामीण और पलसूद में भी एसपी दीपक कुमार शुक्ला के नेतृत्व में अवैध हथियारों के खिलाफ की गई कार्रवाई के अंतर्गत 41 अवैध हथियार जब्त किए गए हैं. इस घटना में आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है.
बता दें कि, इंदौर में 08 जनवरी से 12 जनवरी तक प्रवासी भारतीय सम्मेलन और फिर ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होने जा रहा है. इसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित हजारों के संख्या में प्रवासी भारतीय शामिल होने के लिए आ रहे हैं. इसे लेकर इंदौर ही नहीं पूरे प्रदेश भर में सतर्कता बरती जा रही है. इसके चलते पुलिस अवैध हथियार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
खाट पर MP की स्वास्थ्य व्यवस्था: एंबुलेंस नहीं मिली तो शव लेकर 20 KM पैदल चले परिजन, देखिए VIDEO