Dhar Bhojshala ASI Survey 5th Day: मध्य प्रदेश के धार की भोजशाला में वैज्ञानिक सर्वे चल रहा है. एएसआई की टीम के सर्वे को आज (26 मार्च) पांचवां दिन हो गया है. एएसआई के वैज्ञानिक सर्वे को पूरा करने में कितना दिन लगाएंगे, अभी कहा नहीं जा सकता. इंदौर हाई कोर्ट ने एएसआई को 6 सप्ताह में सर्वे रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है. मामले में फौरी राहत की उम्मीद लिए सुप्रीम कोर्ट गये मुस्लिम पक्ष को झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए एक अप्रैल की तारीख मुकर्रर कर दी.
भोजशाला में कड़ी सुरक्षा
धार भोजशाला में बीते शुक्रवार से एएसआई की टीम ने सर्वे की शुरुआत की थी. वैज्ञानिकों 150 सदस्यीय टीम पांच दिनों से धार में है. भोजशाला में सिर्फ हिंदुओं को प्रवेश की अनुमति है. ऐसे में धार प्रशासन ने किलेबंदी कर सुरक्षा व्यवस्था बेहद मजबूत की है. एएसआई के अपर महानिदेशक प्रोफेसर आलोक त्रिपाठी ने एक पत्र लिखकर इंदौर संभागायुक्त, धार कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की थी.
धार भोजशाला में आज (मंगलवार) केवल हिंदुओं को पूजा का अधिकार प्राप्त है. ऐसे में हिंदू संगठन के बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ कर पूजा की. सर्वे के दौरान याचिकाकर्ता गोपाल शर्मा भी मौके पर मौजूद हैं. सर्वे के बाद से हिंदू समाज में खुशी का माहौल है. महिलाएं खुशी में झूमती हुई नजर आईं. परिसर में राजा भोज और मां सरस्वती के जयकारे भी लगाए गए. आज सुबह दोबारा दिल्ली से आई डेढ़ सौ लोगों की टीम ने पांचवें दिन का सर्वे शुरू किया. भोजशाला में 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. अतिरिक्त पुलिस बल की बड़ी संख्या में तैनाती की गई है. अंदर जाने वाले हर शख्स की कड़ी जांच की जा रही है.
सर्वे में अब तक क्या हुआ?
- भोजशाला को अंदर और बाहर दोनों ओर से नापा गया.
- लंबाई और चौड़ाई का मेजरमेंट हुआ.
- अंदर बाहर से मिट्टी के सैंपल लिए गए.
- खुदाई कर निकाले गए पत्थरों के सैंपल लिए गए.
- भोजशाला की उम्र पता करने के लिए निकले पत्थर.
- पत्थरों पर मौजूद कलाकृतियों को रिकॉर्ड कर सबूत लिए गए.
- बाहरी हिस्से में पांच से 6 फीट तक के 3 गड्डे खोदे गए.
- चौथे दिन के सर्वे में कमाल मौला मस्जिद तक मार्किंग की गई.
- मंगलवार को टीम भोजशाला के पिछले हिस्से में सर्वे करेगी.
Nakul Nath Nomination: नकुलनाथ ने माता-पिता और पत्नी की मौजूदगी में भरा नामांकन, किया ये दावा