Dhar Bhojshala: धार भोजशाला का ज्ञानवापी की तरह 22 मार्च से होगा सर्वे, HC ने दिया आदेश
Dhar Bhojshala ASI Survey: भोजशाला वह जगह है, जहां पर मंगलवार को हिंदू पूजा करते हैं तो वहीं शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोग नमाज अदा करते हैं.
Dhar Bhojshala ASI Survey News: ज्ञानवापी के बाद अब मध्य प्रदेश धार भोजशाला का 22 मार्च से सर्वे होगा. एमपी हाई कोर्ट ने आदेश दे दिया है. कोर्ट के आदेश के बाद भोजशाला का सर्वे ASI करेगी. मध्य प्रदेश के धार भोजशाला में ASI की टीम कल 22 मार्च को भोजशाला एंड कमाल मोला मस्जिद का सर्वे करने धार आएगी. ASI दिल्ली के एडिशनल डायरेक्टर जनरल प्रो. आलोक त्रिपाठी का पत्र जिसमें प्रशासन को सुरक्षा आदि व्यवस्था के सूचित किया गया.
भोजशाला को लेकर ये है दावा
बता दें कि भोजशाला पुरातत्व विभाग के द्वारा संरक्षित 11वीं सदी का स्मारक है. हिंदुओं का दावा है कि यहां माता सरस्वती का मंदिर है. वहीं, मुस्लिम समुदाय इसे कमल मौला मस्जिद मानता है. भोजशाला वह जगह है, जहां पर मंगलवार को हिंदू पूजा करते हैं तो वहीं शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोग नमाज अदा करते हैं. वैसे तो इस स्थान पर प्रवेश करने के लिए एक रुपये का टिकट लेना होता है, लेकिन पूजा और नमाज के लिए यह नि:शुल्क है. इस मामले को लेकर हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस ने इंदौर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी.
इससे पहले हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने बताया था कि भोजशाला का सर्वे दोनों पक्षों की मौजूदगी में होगा, इससे भोजशाला के मूल स्वरूप की सच्चाई सामने आ सकेगी.
विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता ने कही थी ये बात
विश्व हिंदू परिषद के मालवा प्रांत के प्रवक्ता रवि कसेरा ने एक बयान भी जारी किया था. उन्होंने कहा था कि वैसे तो भोजशाला की दीवारें सब स्पष्ट कर देती हैं, फिर भी एएसआई की टीम सर्वे के लिए ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके इस सर्वे के जरिए बिना खुदाई करे दीवारों और जमीन के अंदर का सच बाहर लेकर आएगी.
उन्होंने आगे कहा कि यह हिंदू समाज की बड़ी जीत है. हमें पूर्ण विश्वास है कि आगामी समय में भोजशाला भी समस्त प्रतिबंधों से मुक्त होगी और जल्द ही मां सरस्वती मंदिर के रूप में हम सभी हिंदू निर्बाध रूप से प्रतिदिन भोजशाला में सरस्वती का पूजन, अर्चन, हवन इत्यादि कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें-
Dhar Bhojshala: धार भोजशाला का ज्ञानवापी की तरह 22 मार्च से होगा सर्वे, HC ने दिया आदेश