Video: भोलेनाथ पर कव्वाली तो कौमी एकता का तराना भी, धार के ताजिया जुलूस में भक्ति-देशप्रेम का संगम
Muharram: वीडियो धार जिले के गुणवाद ग्राम का बताया जा रहा है. मुहर्रम के जुलूस में साथ चल रहे कव्वालों ने हिन्दू देवताओं की कव्वालियां गाकर सबको अचंभित कर दिया. एक मुस्लिम युवक ने श्लोक का पाठ किया.
Muharram 2022: मध्यप्रदेश के धार में मुहर्रम पर कौमी एकता का अद्भुत दृश्य दिखाई दिया. ताजिला जुलूस में हुसैन की याद के साथ भक्ति और देशभक्ति का संगम देखने को मिला. कौमी एकता की अनूठी मिसाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो धार जिले के गुणवाद ग्राम का बताया जा रहा है. लोगों का मानना है कि असली हिंदुस्तान की यही पहचान है. मुहर्रम के जुलूस में साथ चल रहे कव्वालों ने हिन्दू देवताओं की कव्वालियां गाकर सबको अचंभित कर दिया. एक मुस्लिम युवक ने गीता के श्लोक का पाठ किया.
ताजिया जुलूस में भक्ति और देशभक्ति का संगम
ग्राम गुणावद में मुहर्रम पर्व पर निकले ताजिया जुलूस में कव्वालों की टीम ने न केवल भगवत गीता के श्लोक गाए बल्कि भगवान भोलेनाथ पर भी कई कव्वालियां सुनाईं. इतना ही नहीं कौमी एकता के तराने से जनता का मन भी मोह लिया. ताजिया जुलूस में कलाकारों ने तिरंगे के साथ हुसैन की याद में कव्वाली पढ़ी तो गीता के श्लोक भी सुनाए. मुहर्रम के मौके पर निकले ताजिया जुलूस में आजादी का अमृत महोत्सव का रंग भी नजर आया. गुणवाद के ग्रामीणों का कहना है हम सभी त्योहार मिलकर मनाते हैं.
ऐसा देश है मेरा, मोहर्रम के जुलूस में गीता के श्लोक और तिरंगे के साथ दिखी देशभक्ति, कोमी एकता की अनूठी मिसाल #ViralVideo#Dhar #mp का है @ABPNews@abplive pic.twitter.com/FoNoNVxXnr
— Shiakh Shakeel (@shakeelkhandwa) August 11, 2022
साम्प्रदायिक तनाव की खबरों के बीच सुकून भरा पल
एक दूसरे के त्योहार में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. हमारे गांव में कौमी एकता के चलते ही कार्यक्रम आयोजित होते हैं. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश का धार जिला भोजशाला और मौला कलाम मस्जिद को लेकर हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. कुछ समय पूर्व ही भोजशाला परिसर की फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी करवाने की मांग की गई है थी. इसके साथ ही शुक्रवार को होने वाली नमाज बंद कराने की मांग भी इंदौर हाईकोर्ट की बेंच में याचिका लगाकर की गई थी. ऐसे में साम्प्रदायिक तनाव वाली खबरों के बीच धार्मिक जुलूस में भक्ति और देशभक्ति का संगम सुकून भरा है.