Dhar Dam Water Leakage: धार में कारम नदी पर निर्माणाधीन डैम की पाल धंसी, प्रशासन खतरे को काबू करने में जुटा
Heavy Rainfall: धार में कोठीदा भारुड़पूरा कारम नदी पर बन रहा डैम की पाल धंस गई. पाल धंसने की खबर पर प्रशासन हरकत में आया और बांध के पास एक छोर से पानी निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है.
![Dhar Dam Water Leakage: धार में कारम नदी पर निर्माणाधीन डैम की पाल धंसी, प्रशासन खतरे को काबू करने में जुटा Dhar Dam Water Leakage Alerts Issued Khalghat Indore Madhya Pradesh News ANN Dhar Dam Water Leakage: धार में कारम नदी पर निर्माणाधीन डैम की पाल धंसी, प्रशासन खतरे को काबू करने में जुटा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/12/27f963b8110ed720e4e9dffc4fb6fc5e1660301065180211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Rain Update: मध्य प्रदेश के सभी जिलों में लगभग चौबीस घंटों से हो रही भारी बारिश ने जिंदगी को बेपटरी कर दिया है. बारिश के पानी का भवायह रूप धार जिले में देखने को मिला. कोठीदा भारुड़पूरा कारम नदी पर बन रहा डैम की पाल धंस गई. पाल धंसने की खबर पर प्रशासन हरकत में आया और बांध के पास एक छोर से पानी निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दिया. बांध में पानी का दबाव कम किया जा रहा है. रिसाव वाली जगह पर मिट्टी भी डाली जा रही है. मौसम साफ होने और बारिश ना होने से स्थिति नियंत्रण में आ गई है. प्रशासन ने कहा है कि अब ज़्यादा चिंता की बात नहीं है. हालत काबू में आ रहे हैं. एबी रोड पर बंद ट्रैफिक को भी शुरू कर दिया गया है.
भारी बारिश की वजह से डैम की पाल धंसी
गौरतलब है कि डैम की पाल धंसने की खबर पर आठ से दस गांवों में हड़कंप मच गया था. जिला प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा गया. डैम के पास से गुजरने वाले सारे रास्त बंद कर करने पड़े थे. ट्रैफिक रूट को डायवर्ट करने का फैसला लिया गया. राउ खलघाट फोरलेन को बंद करने की वजह से 3-4 किमी तक वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. रिसाव के कारण डैम की दीवार की मिट्टी धीरे धीरे धसक रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चार साल पहले डैम का भूमि पूजन किया था. 304 करोड़ की लागत से बन रहे डैम में पानी का रिसाव बढ़ने से चिंता बढ़ गई थी.
मध्यप्रदेश के धार जिले के कोठीदा भारुड़पूरा कारण डैम की पाल धंस गई पानी का रिसाव बढ़ा, आसपास के ग्रामीणों को किया अलर्ट, सारे रास्ते बंद, ट्रैफिक डायवर्ट @ABPNews @abplive @brajeshabpnews pic.twitter.com/8k27YG7DhX
— Nitinthakur (@Nitinreporter5) August 12, 2022
Indore News: 5 साल तक के बच्चों को दी जाएगी विटामिन A की खुराक, 31अगस्त तक चलेगा अभियान
नर्मदा पट्टी के सभी ग्रामीणों को अलर्ट जारी
नर्मदा पट्टी के सभी ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की मुनादी करा दी गई है. बांध की लम्बाई 564 मीटर और चौड़ाई 6 मीटर है और जल भरण क्षमता करीब 43-98 मीट्रिक घन मीटर रखी गई है. कलेक्टर और एसपी सहित तमाम प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है. डैम से लगे नजदीक के गांवों को खाली करवाया जा रहा है. भारुडपुरा, सिरसोदिया, डहीवर, लसनगांव, हनुमंतिया गांवों में प्रशासन की टीम मुनादी करा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)