शिकायत निपटारे के लिए अस्पताल संचालक से मांगे 25 हजार रिश्वत, जिला स्वास्थ्य अधिकारी गिरफ्तार
MP News: धार में निजी अस्पताल संचालक से जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने रिश्वत मांगी. लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ लिया.
Dhar News: मध्य प्रदेश के धार में निजी अस्पताल संचालित करने वाले प्रबंध संचालक से जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने अस्पताल की शिकायत का निपटारा करने के नाम पर ₹25000 की रिश्वत मांगी थी. लोकायुक्त पुलिस इंदौर में जिला स्वास्थ्य अधिकारी को रिश्वत लेते हाथ पकड़ लिया.
लोकायुक्त एसपी राजेश सहाय ने बताया कि धार जिले में संचालित होने वाले श्री श्याम हॉस्पिटल के प्रबंध संचालक आशीष चौहान निवासी शिव विहार कॉलोनी धार की ओर से शिकायत प्राप्त हुई थी. उन्होंने कहा था कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदस्थ जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुधीर मोदी ने उनसे अस्पताल की शिकायत निपटारा के नाम पर ₹25000 की रिश्वत मांगी है.
लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत का सत्यापन कराया तो मामला सही निकला. इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने डॉ सुधीर मोदी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. डॉक्टर सुधीर मोदी के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत कार्यवाही की है.
लोकायुक्त पुलिस को देखकर चौंक गए डॉक्टर
जैसे ही फरियादी शिकायतकर्ता आशीष चौहान ने रिश्वत की रकम डॉक्टर सुधीर मोदी को दी, वैसे ही लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ लिया. लोकायुक्त पुलिस को देखकर डॉक्टर सुधीर मोदी चौक गए. उनके चेहरे का रंग भी उड़ गया. लोकायुक्त पुलिस ने जब उनके हाथ धुलवाए तो उससे रंग भी निकला है.
ये भी पढ़ें-
'हादसे रोकने के लिए अभियान चलाए राजस्थान सरकार', बोरवेल दुर्घटना पर बोले पूर्व CM अशोक गहलोत