Dhar News: धार में किसानों का फोरलेन पर चक्का जाम, फसलों को सड़क पर फेंक किया शिवराज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
धार में आक्रोशित किसानों ने महू नीमच फोरलेन पर चक्का जाम कर दिया और लहसुन, प्याज, सोयाबीन को सड़कों पर फेंककर शिवराज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
MP News: मध्य प्रदेश में फसल का वाजिब दाम नहीं मिलने से किसानों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. जगह-जगह प्रदर्शन कर किसान सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. धार में भी किसानों ने चक्का जाम कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ढकोसला कर रही है. बदनावर तहसील के ग्राम नागदा में उचित दाम न मिलने के कारण आक्रोशित किसानों ने महू नीमच फोरलेन पर चक्का जाम कर दिया और लहसुन, प्याज, सोयाबीन को सड़कों पर फेंककर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंका.
फोरलेन पर किसानों के चक्का जाम से दोनों ओर वाहनों की लगी कतार
चक्का जाम के दौरान करीब 2 घंटे तक आवागमन बंद रहा. ट्रैफिक जाम की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. चक्का जाम की सूचना पर कानवन थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान और नायब तहसीलदार सोनिका सिंह मौके पर पहुंचे. किसानों ने दीपक सिंह चौहान को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. थाना प्रभारी ने बताया कि किसानों को फसलों के दाम नहीं मिल रहे हैं. नाराज किसानों से बात कर चक्का जाम को खुलवा दिया है. राज्यपाल के नाम मिले ज्ञापन को पहुंचा दिया जाएगा.
प्रभारी मंत्री मुख्यालय पर कर रहे थे सरकार की उपलब्धियों का बखान
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है. ओने पौने दामों पर उपज बेचने से किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है. खड़ी सोयाबीन में येलो मोजेक नामक बीमारी लगने से हजारों बीघा की फसल तबाह हो चुकी है. जिम्मेदार अधिकारी और जिला प्रशासन किसानों की सुध नहीं ले रहे हैं. उन्होंने सरकार से फसल का उचित मूल्य दिलाने की मांग की है. समस्या का समाधान नहीं होने पर किसानों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ बड़ा जन आंदोलन करने की धमकी दी है. बता दें कि जिस समय किसानों का चक्का जाम चल रहा था उस समय धार के प्रभारी मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी जिला मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में शिवराज सरकार की उपलब्धियों का बखान कर रहे थे.
Watch: मंदसौर में कांग्रेस नेता का वीडियो वायरल, कहा- 'किसान आंदोलन हमने ही कराया, फिर सरकार बनी'