MP News: इंदौर (Indore) के नजदीकी जिले धार (Dhar) में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. य़हां एक ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक पर जा गिरा जिससे उस पर सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई. मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस ने मामले में ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. हालांकि इस घटना में वह भी घायल हुआ है तो फिलहाल डॉक्टरों की देखरेख में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उसका उपचार कराया जा रहा है.


धार जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. यहां इंदौर-अहमदाबाद राजमार्ग पर माछलिया घाट के भंडारिया गांव में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, यहां एक ट्रक बेकाबू होकर मोटर साइकिल पर पलट गया, जिससे मौके पर ही मोटर साइकिल पर सवार पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाइक झाबुआ की ओर से रही थी. वहीं,दुर्घटनाग्रस्त ट्रक यूपी से संंबंधित है. दुर्घटना में ट्रक चालक भी घायल हुआ है. 


टोल प्लाजा के एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाए गए घायल
घटना की जानकारी लगते ही राजगढ़ थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. उनके साथ पुलिस की टीम भी मौजूद थी. पुलिस की टीम ने यहां टोल टैक्स एम्बुलेंस की मदद से बाइक सवारों और ट्रक चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर पहुंचाया. डॉक्टरों ने बाइक सवार सभी चारों लोगों को मृत घोषित कर दिया. ट्रक चालक प्रताप को हाथ और पैर में चोट आई है. उसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. प्रताप यूपी के कन्नौज शहर का रहने वाला है. बताया गया है कि बाइक सवार लोग झाबुआ जिले के सेमलिया खेडु गांव के निवासी थे. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक प्रताप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. 


ये भी पढ़ें-  Coromandel Rail Accident: दिग्विजय सिंह के रेल मंत्री से तीखे सवाल, 'तीन महीने पहले किया गया था अलर्ट...कार्रवाई क्यों नहीं की?'