MP News: रेप केस दर्ज होने के बाद विधायक उमंग सिंघार ने दी सफाई, अपनी ही पत्नी पर लगाया बड़ा आरोप
MP News: मध्य प्रदेश के धार जिले के विधायक उमंग सिंघार ने कहा है कि प्रतिमा के खिलाफ मैंने थाने में पूर्व में ही शिकायत की थी. इसलिए वह मुझ पर झूठे आरोप लगा रही है, झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा रही है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के धार जिले के विधायक उमंग सिंगार (Umang Singhar) पर अपनी पत्नी द्वारा ही दुष्कर्म व मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया गया था. अब इस मामले में उमंग सिंघार ने आवेदन देकर अपनी सफाई देते हुए अपनी पत्नी पर ही ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए हैं. दरअसल, कमलनाथ सरकार के समय में मंत्री व विधायक रहे चुके उमंग सिंघार ने धार के नौगांव थाने में आवेदन देकर अपनी सफाई दी है.
उमंग सिंघार ने कहा है कि प्रतिमा के खिलाफ मैंने थाने में पूर्व में ही शिकायत की थी. इसलिए वह मुझ पर झूठे आरोप लगा रही है, झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा रही हैं. मुझे बदनाम करने के लिए, मेरी प्रतिष्ठा खराब करने के लिए षड्यंत्र करके मुझे बदनाम किया जा रहा है. वहीं आवेदन के द्वारा उमंग सिंघार ने बताया कि "प्रतिमा मुद्गगल शर्मा जबलपुर द्वारा मुझसे दस करोड़ रुपए मांगे गए. अब मांगे गए पैसे नहीं देने पर मेरा वह राजनीतिक कैरियर खत्म करने की धमकी दे रही हैं. सिंघार ने आगे यह भी कहा कि पिछले कई दिनों से मुझसे दस करोड़ रुपये मांग रही हैं, नहीं देने पर मेरे खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराने की धमकी दे रही थी."
कई महीनों से कर ही ब्लैकमेल- सिंघार
आगे उमंग सिंघार ने कहा कि "प्रतिमा मुझे पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से भी प्रताड़ित कर रही थी. मेरे साथ मारपीट और गाली गलौज कर रही थी. इस वजह से मैंने 2.11.2022 को प्रतिमा के खिलाफ नौगांव थाना धार में आवेदन दिया था, कि वह मुझे ब्लैकमेल कर रही हैं. साथ ही वह मुझे षड्यंत्र कर फंसाने की कोशिश कर रही हैं.वहीं इस विवाद को लेकर प्रतिमा मुझे प्रताड़ित कर रही हैं और मुझे ब्लैकमेल किया जा रहा था. मेरे साथ राजनीतिक षड्यंत्र करके मुझे फंसाया जा रहा है. मैं आदिवासी समाज से आता हूं, इसलिए मेरे साथ राजनीतिक षड्यंत्र करके मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. मैंने जबसे प्रतिमा के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत की है इसी बात को लेकर वह मेरे खिलाफ अनर्गल आरोप लगा रही हैं और झूठे मामले दर्ज करवा रही हैं. इसके साथ ही वह मेरे राजनीतिक कैरियर को खराब करने और बदनाम करने के लिए मेरे साथ षड्यंत्र कर रही हैं."