'पुलिस अंकल मेरे पापा मुझे...', पिता के खिलाफ मासूम ने दर्ज कराई 'शिकायत', जानें फिर क्या हुआ?
Dhar News: मध्य प्रदेश के धार जिले से एक मासूम बच्चे की वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो के वायरल होने के बाद मासूम के पिता के पास लोग कॉल कर तरह- तरह के सवाल कर रहे हैं.
Dhar News Today: मध्य प्रदेश के धार जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पांच वर्षीय मासूम फरियादी बनकर अपने पिता के खिलाफ ही थाने जा पहुंचा. पिता के खिलाफ मासूम की शिकायत सुनकर पुलिस अधिकारी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
मासूम ने थाने पहुंचकर कहा कि पुलिस अंकल मेरे पापा पर कार्रवाई कीजिए, वह मुझे सड़क और नदी के पास जाने से रोकते हैं. बाल फरियादी की यह मनुहार सुन सभी पुलिसकर्मी हंसने लगे और उसे कुर्सी पर बैठाया और समझाया कि हम आपके पापा पर कार्रवाई करेंगे.
मासूम की वीडियो वायरल
यह अनोखा मामला धार जिले के ग्राम बाकानेर पुलिस चौकी का है. पांच वर्षीय बालक हसनैन अपने पिता की शिकायत लेकर थाने पहुंचा था. उसने पिता इकबाल खत्री के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई करने का अनुरोध किया. मासूम हसनैन की इस शिकायत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बच्चे की मासूमियत पर पुलिस फिदा!
बच्चे को थाने में देख पुलिसकर्मी सभी हंसते लगे. पुलिस अधिकारियों ने उसे कुर्सी पर बैठाया, फिर बच्चे ने बताया कि उसके पिता उसे आए दिन नदी के पास और सड़क की तरफ न जाने की बात कहकर डांटते और मारते भी हैं.
मासूम ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि मैं उनके खिलाफ रिपोर्ट लिखाने आया हूं, मेरी रिपोर्ट लिखकर मेरे पिता को थाने में बंद कर दीजिए. मासूम हसनैन की शिकायत सुनकर पुलिस अधिकारियों ने उसे समझाया कि हम आपके पिता के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
सोशल मीडिया वायरल हुई शिकायत
हसनैन की शिकायत का वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायल हो रहा है. दूसरी तरफ वीडियो वायरल होने के बाद पिता इकबाल के पास फोन कॉल्स आ रहे हैं, जहां लोग उनसे तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं.
मासूम के पिता इकबाल का कहना है कि वह फोन पर जवाब दे-दे कर थक गया है. बता दें, जब मासूम हसनैन पिता की शिकायत लेकर थाने पहुंचा था उस समय पिता इकबाल व्यवसाय के सिलसिले में गांव से बाहर थे.
ये भी पढ़ें: एमपी की एक राज्यसभा सीट के लिए चुनाव का ऐलान, BJP नेताओं की निगाहें अमित शाह पर, जानें वजह?