Dhar News: आगरा-मुंबई हाईवे पर धू- धू कर जलने लगा ट्रक, लाखों का माल जलकर हुआ खाक, बाल-बाल बचा ड्राइवर
सोमवार को आगरा-मुंबई हाईवे पर एक चलती ट्रक में आग लग गई. जिसमें ट्रक ड्राइवर ने कूद कर जान बचाई. ट्रक में आग लगने से नेशनल हाईवे पर जाम लग गया. पुलिस ने एक साइड से यातायात शुरू करवाया.
MP News: आगरा-मुंबई हाईवे (Agra-Mumbai Highway) पर अचानक चलते ट्रक में आग लगने से हड़कंप मच गया. नेशनल हाईवे 3 (National Highway 3) से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं. इसी दौरान ट्रक में आग लगने से जाम की स्थिति बन गई. और वाहनों की लंबी कतारें लग गई. जिसके कारण आने-जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. धार जिले के गुजरी गांव के समीप गणेश घाट में अचानक तेज गति से चल रहे ट्रक में आग लगने से ट्रक पूरी तरह जल कर ख़ाक हो गया. जिसमें भरा लाखों रुपये का माल भी जल गया.
ट्रक चालक ने किसी तरह ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई. ट्रक में लगी भीषण आग की जानकारी राहगीरों द्वारा पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. जिसके बाद पुलिस और फायर की टीम ने मौक़े पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.
लाखों का माल जलकर हुआ खाक
दरअसल, सोमवार को मुंबई की ओर जा रहा ट्रक गणेश घाट पर पंहुचा तो उसमे से तेजी से धुंआ निकलने लगा और देखते ही देखते आग की भयंकर लपटो ने ट्रक और उसने भरे लाखों रुपये के माल को कुछ ही मिनटो में जला कर ख़ाक कर दिया. ट्रक में लगी भीषण आग के कारण यातायात भी बाधित हुआ और जाम की स्थिति बन गई. जिसके बाद पुलिस ने एक साइड से आवागम को सुचारू रूप से शुरू कर जाम को खुलवाया.
नहीं हुई जनहानि
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस भीषण आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई है. वहीं ट्रक में लगी आग पर काबू पाया जा चुका है और क्रेन की मदद से ट्रक भी हटा दिया गया है. जिसके बाद धीरे-धीरे आवागमन भी शुरू हो गया है.