Dhar Fire: धार के पीथमपुर में पाइप फ्रैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई किलोमीटर दूर से दिखा धुंआ
Dhar Pipe Factory Fire: आग इतनी भयानक थी कि पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई. 10 से अधिक दमकल आग बुझाने के लिए पहुंच थे.
Dhar News: धार औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर के थाना सेक्टर 2 के कास्ता पाइप फैक्ट्री में भीषण आग लग लगई. आग इतनी भयंकर थी कि उसकी धुंए को कई किलोमीटर दूर से भी देखा गया. दरअसल गर्मी के मौसम में आगजनी की खबरें लगातार सामने आना आम हो जाती हैं. उसी तर्ज में फिर एक आग की घटना सामने आई जहां धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर के सेक्टर 2 में कास्ता पाइप फैक्ट्री में भीषण आग लग गई.
आग इतनी भीषण थी कि फैक्ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई है. वहीं हवा चलने से आग तेजी से फैल रही थी. तत्काल आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की टीम भी तुरन्त मौके पर पहुंची जहां आग ने विकराल रूप ले लिया था.
वही मौके पर पहुंचे तहसीलदार प्रताप अगासिया के अनुसार कास्ता पाइप फैक्ट्री में आग लगी है जिसे बुझाने का प्रयास किया गया स्थिति अब नियंत्रण में है. लेकिन फैक्ट्री में कितना नुकसान हुआ है, चूंकि फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. नुकसान का आकलन अभी तक नहीं हो पाया है.
वहीं बगदून पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची थी जहां 10 से अधिक दमकल आग बुझाने के लिए पहुंच थे. आसपास की फैक्ट्रीयों को भी अलर्ट किया जा चुका है. एहतियात के तौर पर आग लगने का कारण अभी तक सामने नही आया है. सम्भवतः यह आग शार्ट सर्किट से लगना होना बताया जा रहा है.