Dhar Crime News: धार पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो पुलिस वालों के घरों को निशाना बनाते और चोरी करते थे. 2 महीने से खंडवा, खरगोन, होशंगाबाद, हरदा और देवास पुलिस लाइन के 35 पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों के शासकीय आवासों को निशाना बनाकर लाखों रुपये की चोरी कर चुके थे और अब धार पुलिस के हाथ लगे हैं. 


धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि आरोपी होशंगाबाद हरदा और देवास पुलिस लाइन में चोरी की घटना को अंजाम देकर वापस ग्राम टांडा लौट रहे थे. तभी धार क्राइम ब्रांच प्रभारी दिनेश शर्मा ने गंगवाल बस स्टैंड से निजी बस में सवार तीनों आरोपियों को धार के समीप गिरफ्तार किया. आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उन्होंने अब तक खंडवा खरगोन होशंगाबाद हरदा देवास में पुलिस लाइन में बने अधिकारियों-कर्मचारियों के मकानों को निशाना बनाकर लाखों रुपये की चोरी को अंजाम दिया है.


आरोपियों पर रखा गया था इनाम


चोरी किए गए माल को रफा-दफा करने वाला बिचौलिया रमेश चौहान थाना टांडा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चोरी का माल खरीदने वाला इंदौर निवासी गौरव जैन फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. आपको बता दें कि आरोपी बिचौलिया रमेश चौहान पर महाराष्ट्र, तेलंगाना सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों में चोरी डकैती के कुल 64 अपराध पंजीबद्ध हैं. आरोपी रमेश चौहान पर 20 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था. बिचौलिया रमेश चौहान की गिरफ्तारी भी पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें और भी कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.


15 लाख से ज्यादा क गहने और कैश बरामद


शातिर बदमाश पानसिंह अमरिया निवासी ग्राम बगोली थाना टांडा, अंबाराम भूरिया निवासी गातला थाना टांडा और दीपेंद्र मोहनिया निवासी अलीराजपुर को गिरफ्तार कर इनके पास से 300 ग्राम स्वर्ण आभूषण कीमत 15 लाख रुपये और 2 किलो चांदी कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए व नगदी 9,270 रुपये जब्त किए. आरोपियों के पास से एक इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा मशीन तथा ताला तोड़ने के औजार भी जब्त किए गए हैं. 


रिपोर्ट- शेख शकील